पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि 2027 तक सुदूर इलाकों से पटना महज साढ़े तीन घंटे में पहुंचनेके लक्ष्य पर हम लोग काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पहले 6 घंटे और फिर 5 घंटे के लक्ष्य को पूरा किया गया है. अब इसे घटकर साढ़े 3 घंटा करने के लक्ष्य पर हम लोग काम कर रहे हैं.
साढ़े 3 घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य: विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हम लोग 3:30 घंटा का मानक तय कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि तीन से साढ़े तीन घंटे के अंदर हम बिहार के किसी भी कोने से सड़क मार्ग के माध्यम से पटना पहुंच जाएं. उन्होंने कहा कि जिस तरह हमने पहले के टार्गेट को पूरा किया है, उससे हमें पूरी उम्मीद है कि इस लक्ष्य को भी हासिल कर लेंगे.
"सड़कों की जाल बिहार में तेजी से बिछ रही है. हमारी कोशिश है कि 3 से साढ़े तीन घंटे के अंदर पटना पहुंचे 2027 तक, हम लोग ये मानक तय कर रहे हैं. ये बिहार की प्रगति का सबसे बड़ा कदम होगा."- विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम सह पथ निर्माण मंत्री, बिहार
डबल इंजन की सरकार में तेजी से विकास:डिप्टी सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार में 150000 करोड़ की योजनाओं पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि 13000 किलोमीटर राष्ट्रीय उच्च पथ बढ़ाने पर हम लोग काम कर रहे हैं. केंद्र को भी प्रस्ताव दिया गया है. उन्होंने कहा कि जाम के कारण अधिक समय लगता है. इस समस्या का समाधान करने में हम लोग लगे हुए हैं कई योजना इस साल पूरी होने वाली है.