बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीएम नीतीश कुमार के द्वारा पीएम मोदी का पैर छूने वाले वीडियो पर जेडीयू का पलटवार, विजय चौधरी ने 'राजनीतिक दिवालियापन' बताया - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार प्रसार का अभियान शुरू हो गया. नेताओं का एक दूसरे के ऊपर बयानबाजी भी तेज हो गयी. रविवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि नवादा की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांव छुए थे. इस पर सयासी बयानबाजी तेज हो गयी. आज जदयू ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार किया है. पढ़ें, विस्तार से.

विजय कुमार चौधरी
विजय कुमार चौधरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 8, 2024, 3:23 PM IST

विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री.

पटना:नवादा में रविवार 7 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा हुई थी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे. कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है नीतीश कुमार, पीएम मोदी का पांव छुकर अभिवादन कर रहे हैं. इस वीडियो पर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है. रविवार को ही तेजस्वी यादव ने इस पर शर्मिंदगी जाहिर की थी. आज जदयू कोटे के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने तेजस्वी के बयान को राजनीतिक दिवालियापन की निशानी बताया.

"कोई दूर से देख कर बयान देता है, मैं वहां उस मंच पर मौजूद था. जो विजुअल चल रहा है उसमें मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री का हाथ पकड़े हुए हैं. ऐसी कोई बात नहीं है कि मुख्यमंत्री पैर छू रहे थे."- विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री

दिवालियापन की निशानी हैः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सफाई देते हुए कहा कि आप समझिए इलेक्शन में विकास की बात नहीं करें, जनता के हित के मुद्दे की कोई बात नहीं करें. आप क्या करना चाहते हैं. यह जनता को नहीं बता रहे हैं और कौन किसको कैसे देखा, कौन किसका शरीर कहां छुआ यह चुनाव का मुद्दा होता है क्या. यह तो दिवालियापन की निशानी है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो के सच होने की पुष्टि नहीं करता है.

क्या कहा था तेजस्वी ने: तेजस्वी यादव ने कहा था कि नवादा में जो देखा उसे देखकर हम बहुत शर्मिंदा हुए. वे हमारे गार्जियन हैं. नीतीश कुमार बुजुर्ग है, लंबे समय तक मुख्यमंत्री बने हुए हैं. उन्होंने मोदी की थाली को छीना था. बिहार में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहत के लिए पैसा दिया था. उसे उन्होंने लौटा दिया था. क्या मजबूरी रही कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पैर छूना पड़ रहा है. वे हर समय बोलते थे कि अटल और आडवाणी का जमाना अलग था. आज पैर छूते मुझे बहुत पीड़ा हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details