कोटा :रावण के कुनबे को खड़ा करने का काम दशहरा मैदान के विजय श्रीरंग मंच के नजदीक किया जा रहा था, इस दौरान शुक्रवार देर रात अचानक हाइड्रोलिक क्रेन पर लगा बद्धी गोफन (बेल्ट पट्टा) टूट गया. हादसे में रावण का आधा शरीर ऊंचाई से नीचे गिर गया. हालांकि, नीचे रावण को खड़ा करने के लिए लकड़ियों का पेड़ा लगाया हुआ था, जिस पर यह गिरा. इसके चलते रावण की गर्दन और कमर की तरफ का कुछ हिस्सा टूट गया है. अचानक हुए इस हादसे से हड़कंप मच गया.
मौके पर मौजूद निगम के अधिशासी अभियंता कुरैशी का कहना है कि रावण ज्यादा क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है. रावण बांस और रस्सी से ही बनाया गया है. ऐसे में कुछ बांस और रस्सी टूटी है. इसे रावण को बनाने वाले कारीगर ने दुरुस्त करवा रहे हैं. साथ ही उस पर लगे हुए कपड़े और कागज को भी दुरुस्त किया जा रहा है. शनिवार को समय से ही रावण को दशहरा मैदान में खड़ा कर दिया जाएगा.