बलौदाबाजार हिंसा के लिए कांग्रेस जिम्मेदार, सरकार ने नहीं पहनी चूड़ियां होगी कार्रवाई :विजय बघेल - Balodabazar violence - BALODABAZAR VIOLENCE
Vijay Baghel big allegation on Congress बलौदाबाजार हिंसा के बाद बीजेपी के मंत्री और सांसद ने कांग्रेस के प्रदर्शन की निंदा की है. सांसद विजय बघेल ने आरोप लगाए कि घटना के लिए कांग्रेस के नेता ही जिम्मेदार हैं.सरकार हर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.Balodabazar violence
बलौदाबाजार हिंसा के लिए कांग्रेस जिम्मेदार (ETV Bharat Chhattisgarh)
बेमेतरा: दुर्ग सांसद विजय बघेल ने बलौदाबाजार हिंसा पर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है.विजय बघेल ने कहा कि इस घटना के पीछे कांग्रेस के लोगों का हाथ है.माहौल खराब करने के बाद अब कांग्रेस 18 जून को घटना के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले हैं.जो निंदनीय है.
दोषियों पर होगी कार्रवाई :इस दौरानसांसद विजय बघेल ने कहा कि कांग्रेस के लोग इस कृत्य में शामिल हैं. प्रत्यक्ष रूप से उनका वीडियो जारी हो रहा है.
बलौदाबाजार हिंसा के लिए कांग्रेस जिम्मेदार :विजय बघेल (ETV Bharat Chhattisgarh)
''जो वहां के व्यवस्था को बिगाड़े हैं. वही कांग्रेसी मौके पर जाकर धरना कर रहे हैं. घटना के एक-एक आरोपी को पकड़ा जाएगा. सरकार चूड़ी पहन के नहीं बैठी है. मैं चेतावनी देता हूं.'' विजय बघेल, सांसद दुर्ग
बलौदाबाजार घटना की निंदा की :बलौदाबाजार में 18 जून को होने वाले कांग्रेस के प्रदर्शन पर खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने हमला बोला है. दयाल दास बघेल ने कहा कि कांग्रेस एक प्रकार से बौखला गई है. चुनाव की हार के बाद तिलमिला गए हैं.
''बलौदाबाजार में जो उत्पात मचाया गया है हकीकत में ये निंदनीय है.कांग्रेसी मंच में बैठकर क्या संदेश देना चाहते हैं.ऐसी घटना से समाज को बचना चाहिए. ऐसी घटना से समाज की बेज्जती होता है. मैं समाज से अपील करता हूं समाज की आड़ में राजनीति करने वाले कांग्रेसियों से समाज को बचना चहिए.'' -दयालदास बघेल,कैबिनेट मंत्री
सहकारी बैंक की शाखा का किया शुभारंभ : इस दौरान मंत्री और सांसद ने बेमेतरा जिला के प्रतापपुर में शनिवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा का शुभारंभ किया. 4 सेवा सहकारी समिति के 34 गांव के 7 हजार किसानों का लाभ मिलेगा. किसानों को लेनदेन करने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक नवागढ़ नहीं जाना पड़ेगा.क्षेत्र के किसानों को सांसद विजय बघेल और खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने बैंक के नए शाखा के लिए शुभकामनाएं दी हैं.