लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा सीजीसिटी में 37 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में विकसित किये गये वेट लैंड में अगले महीने पर्यावरण प्रेमियों का जमावड़ा लगेगा. एलडीए 15 व 16 नवम्बर को पर्यावरण जागरूकता के तहत यहां विहंग उत्सव-2024 का आयोजन करेगा. जिसमें बर्ड वाॅचिंग, क्विज काॅन्टेस्ट, नुक्कड़ नाटक, पेन्टिंग व फोटोग्राफी प्रतियोगिता समेत विभिन्न आयोजनों के माध्यम से बच्चों व युवाओं को प्रकृति से रूबरु कराया जाएगा.
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया, कि प्राधिकरण ने सीजी सिटी (चक गंजरिया) में इकाना क्रिकेट स्टेडियम के पीछे वेट लैंड विकसित किया है. जोकि लखनऊ में ईको टूरिज्म का केन्द्र है. वेट लैंड से शहर में विभिन्न प्रकार के स्वदेशी व विदेशी पक्षियोें के प्राकृतिक वास को बढ़ावा मिला है और वर्तमान में कई अलग-अलग प्रजतियों के पक्षियों ने यहां डेरा डाल रखा है. वेट लैंड में पर्यटकों की सहूलियत के लिए बर्ड वाॅचिंग हाईड, वाॅच टावर व व्यूइंग डेक निर्मित किये गये हैं, जहां से प्राकृति का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. इसके अलावा क्षेत्र में भ्रमण के लिए स्टैम्ड पाथ-वे व रेलिंग बनवाई गई है.
इसे भी पढ़े-लखनऊ में LDA दे रहा 2500 फ्लैट; ढाई लाख रुपये तक की छूट, 'पहले आओ-पहले पाओ' का ऑफर, जानिए डिटेल
एलडीए वेट लैंड में करेगा ‘विहंग उत्सव’, जुटेंगे पर्यावरण प्रेमी, प्रकृति से रूबरू होंगे बच्चे - VIHANG UTSAV 2024
Vihang Utsav 2024: लखनऊ वेट लैंड में एलडीए पर्यावरण जागरूकता के तहत ‘विहंग उत्सव-2024' आयोजन करेगा. इसमें बच्चों, युवाओं को प्रकृति से रूबरु कराया जाएगा.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 5, 2024, 1:48 PM IST
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया, कि बच्चों व युवाओं को पक्षियों के इस प्राकृतिक वास से रूबरू करवाने और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एलडीए यहां विहंग उत्सव-2024 का आयोजन करने जा रहा है. इसके अंतर्गत 15 व 16 नवम्बर को वेट लैंड में बर्ड वाॅचिंग, क्विज काॅन्टेस्ट, नुक्कड़ नाटक, पेन्टिंग व फोटोग्राफी प्रतियोगिता समेत विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जाएंगे. इसमें फोटोग्राफ्स व पेन्टिंग को वाॅल पर प्रदर्शित किया जाएगा और विजेता चुने जाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में शहर के सम्मानित पर्यावरण विदों को भी आमंत्रित किया जाएगा, जिनके द्वारा बच्चों को पर्यावरण एवं जल संरक्षण आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी देते हुए उनका ज्ञानवर्द्धन किया जाएगा.
इसके अलावा यहां सभी वर्ग के लोगों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें कलाकारों द्वारा मधुर संगीत प्रस्तुत किया जाएगा. उपाध्यक्ष ने बताया, कि यह पूरा कार्यक्रम वन विभाग के सहयोग से किया जाएगा.
इसे भी पढ़े-सहारा समूह से वापस ली गई 75 एकड़ भूमि पर LDA बनाएगा गोमती बायोडायवर्सिटी पार्क - Gomti Biodiversity Park