उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में विजिलेंस ने PWD के जेई को 1 लाख की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा, सुल्तानपुर में रिश्वत लेते SDM का पेशकार गिरफ्तार

lucknow crime news: जेई ने 40 लाख रुपये का बिल क्लीयर करने के लिए ठेकेदार से मांगे थे दस लाख, 5 हजार लेते पकड़ा गया पेशकार.

लखनऊ में घूस लेते जेई गिरफ्तार.
लखनऊ में घूस लेते जेई गिरफ्तार. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

लखनऊ:राजधानी में सोमवार को विजिलेंस टीम ने अवर अभियंता को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अवर अभियंता सत्येंद्र यादव लोक निर्माण विभाग (PWD), हरदोई में तैनात हैं. टीम ने उन्हें एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. इंजीनियर के खिलाफ थाना उप्र सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ सेक्टर में केस दर्ज कर विजलेंस टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इधर, इंजीनियर के गिरफ्तार होने की खबर मिलते ही लखनऊ से लेकर हरदोई तक हड़कंप मचा है.

लखनऊ के रहने वाले ठेकेदार महेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक उप्र सतर्कता अधिष्ठान से शिकायत की थी कि लोक निर्माण विभाग, हरदोई में तैनात इंजीनियर सतेंद्र यादव उससे दस लाख रुपये की घूस मांग रहे हैं. बताया कि पीएमजीएसवाई योजना में उसने लोक निर्माण विभाग से टेंडर प्राप्त करके सड़क का निर्माण किया था. इसका 40 लाख रुपये का भुगतान मिलना शेष है. हरदोई में तैनात अवर अभियंता सतेन्द्र यादव 40 लाख के बिल को रोक रखे थे. इंजीनियर का कह कहना था कि इसमें 10 लाख रुपया उनका हिस्सा है. इसमें अपने सहायक अभियंता को भी बांटना है.

ठेकेदार की शिकायत पर पहले इंजीनियर की गोपनीय जांच कराई गई. जांच में शिकायत सही पाई गई तो इंजीनियर को रंगे हाथ पकड़ने के लिए पूरी योजना बनी. तय हुआ कि सोमवार को ठेकेदार रिश्वत की पहली किस्त के रूप में एक लाख रुपए इंजीनियर को देगा. इसी दौरान विजिलेंस टीम उसे दबोच लेगी. योजना के अनुसार विजलेंस टीम ने जाल बिछाया और इंजीनियर सतेन्द्र यादव को ठेकेदार महेन्द्र कुमार त्रिपाठी से एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी दुबग्गा थाना क्षेत्र में की गई. इंजीनियर के खिलाफ थाना उप्र सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ सेक्टर पर केस दर्ज कर विजलेंस टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

सुल्तानपुर में घूस लेते एसडीएम का पेशकार गिरफ्तार. (Video Credit; ETV Bharat)

सुल्तानपुर में SDM के पेशकार को एंटी करप्शन की टीम ने किया गिरफ्तार

जयसिंहपुर के उपजिलाधिकारी के पेशकार को एंटी करप्शन की टीम ने सोमवार को कार्यालय परिसर के पास 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. टीम आरोपी पेशकार को जयसिंहपुर थाने लेकर पहुंची है, जहां एंटी करप्शन की टीम विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है. दरअसल ये पूरा मामला एक जमीन के मुकदमे से जुड़ा हुआ है, जिसमें पीड़ित व्यक्ति से स्थगनादेश के एवज में पैसा मांगा जा रहा था. एसडीएम के पेशकार समरजीत पाल ने स्थगन आदेश कराने के लिए शिकायतकर्ता से 5 हजार की डिमाण्ड रखी थी. इसकी शिकायत एंटी करप्शन से की गई थी.

सुल्तानपुर में घूस लेते एसडीएम का पेशकार गिरफ्तार. (Photo Credit; ETV Bharat)

पूरा मामला जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के पारसपट्टी गांव निवासी अल्लादीन का है. जिसका एसडीएम न्यायालय में काफी दिनों से जमीन की हदबरारी का मुकदमा चल रहा था. इसी मुकदमे में स्टे दिलाने के लिए पेशकार समरजीत पाल पीड़ित से रिश्वत की मांग कर रहे थे. टीम आरोपी को गिरफ्तार कर जयसिंहपुर थाने पर पहुंची. टीम के इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने बताया कि विधिक कार्यवाही पूर्ण करके आरोपी को गोरखपुर जेल भेजा जाएगा तो वहीं एसडीएम जयसिंहपुर ने बताया मामला संज्ञान में है. आरोपी के निलंबन की कार्रवाई चल रही है.

यह भी पढ़ें : मौसी का जॉइंट अकाउंट खुलवाकर भतीजे ने निकाले 97 लाख, FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details