ऊना: जिला में केसीसीबी बैंक में लोन के नाम पर घोटाले के आरोप लगे हैं. विजिलेंस ब्यूरो ने होटल बनाने के नाम करोड़ों के लोन के फर्जीवाडे मामले में मनाली के होटल मालिकों के साथ-साथ कांगड़ा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
होटल बनाने के नाम पर करीब 60 करोड़ के लोन का आवेदन किया गया था, जिसमें 20 करोड़ की लोन की राशि जारी कर दी गई. मामले की जानकारी देते हुए स्टेट बिजनेस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी फिरोज खान ने बताया कि, 'विजिलेंस ने इस मामले में प्रदेश सरकार के सहकारिता सचिव से शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज किया है.'आरोप है कि होटल के संचालक ने कांगड़ा बैंक की ब्रांच से कई लोन लिए थे, लेकिन बैंक के अधिकारियों ने अपने बैंक की नीतियों के साथ-साथ भारतीय रिजर्व बैंक और राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के दिशा निर्देशों का भी खुलेआम उल्लंघन किया है. बैंक ने ऋण लेने वाले व्यक्ति को 20 करोड रुपए की राशि का वितरण सीधे तौर पर कर डाला.
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज