देहरादून: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. बागेश्वर के कठपुडछिना में विजिलेंस विभाग की टीम एक हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. विजिलेंस ने आरोपी को कठपुडछिना पटवारी दफ्तर से ही दबोचा है.
विजिलेंस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें किसी व्यक्ति ने बागेश्वर जिले में तैनात पटवारी देवेन्द्र सिंह बोरा को लेकर शिकायत की थी. शिकायतकर्ता ने कहा था कि उन्हें अपनी जमीन का दाखिल-खारिज करवाना है, जिसके लिए उन्होंने आवेदन किया था, लेकिन पटवारी देवेन्द्र सिंह बोरा इस काम के लिए दो हजार रुपए मांग रहा है, जिसमें से वो एक हजार रुपए पटवारी को दे भी चुका है. इसके बाद भी पटवारी उसका काम नहीं कर रहा है.