भोपाल।शिवराज सिंह चौहान के नामांकन में पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ महेन्द्र सिंह के अलावा भले दिग्गज नेताओं की फौज नहीं थी, लेकिन शिवराज ने जता दिया कि विदिशा से 5 बार के सांसद और एमपी में 4 टर्म के सीएम रहे शिवराज का जादू अभी उतरा नहीं है. नामांकन दाखिल करने के पहले हुई जनसभा में उमड़ी भीड़ और फिर कड़ी धूप में निकली रैली में शिवराज के साथ चलता जनता का कारवां बता रहा था कि मुख्यमंत्री की कुर्सी से उतर जाने के बाद भी शिवराज का तिलस्म टूटा नहीं है.
नामांकन से पहले भावुक भाषण
विदिशा सीट से नामांकन से पहले जनसभा में शिवराज ने भावुक कर देने वाला भाषण दिया. उस इलाके की जनता के साथ जहां वो कभी समस्याओं को लेकर पदयात्रा किया करते थे. शिवराज ने इसी भावुकता में कहा कि भगवान शंकर ने सृष्टि के लिए जहर पीया था तो आपकी सेवा के लिए मैं भी जहर पीऊंगा. उन्होंने विदिशा संसदीय सीट को बचपन का झूला, जवानी की फुलवारी और बुढ़ापे की काशी बताया. उन्होंने कहा कि यहीं रहकर जनता की सेवा करूंगा.
ये भी पढ़ें: |