विदिशा।नटेरन जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बरोदिया के खुसालपुरा गांव में सीसी रोड दो महीने में ही उखड़ गए हैं. गांव वालों का मानना है कि पहले गांव में जहां मुरम की रोड हुआ करती थी, तब हम ज्यादा सुखी थे. सीसी रोड मात्र 100 मीटर में डाला गया है. रोड डलने से लगा खुशियां मिल गईं, पर महज दो महीने के दौरान ही बनाई गई सीसी रोड बेवफा निकली और उसमें गड्ढे हो गए, गिट्टियां उखड़ गई. जो यहां के लिए दुखदाई साबित हो रही है. बच्चे महिलाएं इस पर पैदल नहीं चल पा रहे हैं और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं.
सरपंच बोलीं-जो है उसी में काम चलाओ
इस संबंध में सरपंच से शिकायत की गई तो उनका कहना है कि जो है उसी से काम चलाएं. पूरी ग्राम पंचायत में सरपंच गुड्डी बाई के नाम पर उनके पति घनश्याम बंजारा, पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक और नटेरन जनपद के अधिकारी इस खुली लूट में शामिल हैं. रहवासियों का कहना है कि सरपंच पति विदिशा और भोपाल के बड़े लोगों से संबंध होने का दावा करते हैं. जिससे उनका कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता. ग्रामीणों का स्पष्ट रूप से कहना है कि पूरी पंचायत और गांव भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है. यहां उनकी सुनने वाला कोई नहीं है.
Also read: |