विदिशा: मुक्तिधाम सेवा समिति बुधवार को पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर अस्थि विसर्जन के कार्यक्रम को संपन्न करने जा रही है. इस कार्यक्रम में बेतवा तट स्थित मुक्तिधाम के अस्थि संचय लॉकर में रखी 16 मृतकों की अस्थियों को विसर्जित किया जाएगा. दरअसल, कोरोना काल के समय से 16 लोगों की अस्थियां यहां रखी हुई हैं, जिनको लेने आज तक कोई परिजन नहीं आए हैं.
2020 से रखी हैं 16 मृतकों की अस्थियां
मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे के मुताबिक, वर्ष 2020 में कोरोना काल के समय से 16 मृतकों की अस्थियां मुक्तिधाम के अस्थि संचय कक्ष में रखी हुई हैं, जिन्हें कोई लेने नहीं आया है. बुधवार को पितृ मोक्ष अमावस्या का पवित्र पर्व पड़ रहा है. इसी दिन इन्हें विसर्जित किया जाएगा. एक बार फिर परिजनों से अपील की गई है कि वे पवित्र वैत्रवती में इनका विसर्जन करने का कष्ट करें. बुधवार को प्रातः 9 बजे 16 मृतकों की अस्थि कलश यात्रा मुक्तिधाम के मुख्य प्रवेश द्वार से चरण तीर्थ तक निकल जाएगी. जहां पुजारी की मौजूदगी में पूरे विधि विधान के साथ अस्थियों को पवित्र बेतवा में विसर्जित किया जाएगा. इस पवित्र कार्य को नगर के धर्माधिकारी पंडित गिरधर शास्त्री एवं चरण तीर्थ के पुजारी पंडित संजय पुरोहित के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ संपन्न किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: |