मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फरियादी को ही पीट रही पुलिस, विदिशा एसपी ने पुलिसकर्मी को किया लाइनहाजिर - vidisha mp update

Vidisha Police beat complainant : विदिशा में पुलिस थाने पहुंचे एक फरियादी से मारपीट करने वाले एक पुलिसकर्मी को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया. एसपी ने इस मामले के जांच के आदेश दिए हैं.

Vidisha Police beat complainant
विदिशा एसपी ने पुलिसकर्मी को किया लाइनहाजिर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 11, 2024, 10:15 AM IST

विदिशा में पुलिस थाने पहुंचे फरियादी से मारपीट

विदिशा।पुलिस की तानाशाही का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने कार्रवाई की है. प्रारंभिक जांच के बाद पुलिसकर्मी सुनील दुबे को लाइन अटैच किया गया है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक सक्रिय हुए. मामले के अनुसार कोतवाली थाने के अंदर कुछ लोगों के साथ पुलिसकर्मी मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. घटना 8 मार्च की बताई जा रही है.

आदतन अपराधी की शिकायत करने पहुंचा फरियादी

फरियादी नाना के बाग निवासी छगन बंजारी अपने परिवार के साथ मोहल्ले में ही रहने वाले गगन नामक आदतन अपराधी की शिकायत लेकर पहुंचे थे. छगन का कहना है कि बाहर से एक पुलिसकर्मी आया, जो नशे में धुत था और सीधे हमारे बेटों के साथ मारपीट शुरू कर दी. हमारे साथ भी मारपीट की गई. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर फरियादी के साथ ही मारपीट करेगी तो अपराधी कैसे डरेंगे. कैसे फरियादी अपनी शिकायत लेकर बिना डर के पुलिस के पास पहुंचेंगे.

ALSO READ:

भोपाल में कांस्टेबल फंसा ठगों के जाल में, लोन लिया 50 हजार, बदले में भरे 14 लाख

बैतूल में मोबाइल चोरी में पकड़े दो युवकों को बांधकर हेड कांस्टेबल ने बेरहमी से पीटा

पुलिस के सीने में भी दिल है! उज्जैन में TI ने झाड़ियों में बेसुध पड़े व्यक्ति का कराया इलाज

वीडियो देखकर एसपी ने की कार्रवाई, जांच के आदेश

इस मामले में विदिशा सीएसपी राजेश तिवारी का कहना है "वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं. प्रारंभिक रूप से जो पुलिसकर्मी मारपीट करता दिखाई दे रहा है, उसे लाइन अटैच किया गया है. मामले की विभागीय जांच की जा रही है. अन्य कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details