विदिशा: आरपीएफ और चाइल्ड लाइन टीम ने विदिशा रेलवे स्टेशन स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई की. यहां से गुजर रही अहमदाबाद एक्सप्रेस से चेकिंग के दौरान 10 नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू किया. इस दौरान एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है. वहीं ट्रेन में कई और बच्चों की सूचना के बाद भोपाल और उज्जैन में भी कुछ बच्चों का रेस्क्यू किया गया.
बाल मजदूरी के लिए जा रहे थे अहमदाबाद
विदिशा वेलफेयर सोशल ऑर्गेनाइजेशन की कर्मचारी दीपा शर्माने बतायाकि "गंजबासौदा के आरपीएफ थाने से सूचना प्राप्त हुई थी. जिसमें एक व्यक्ति कुछ बच्चों को ट्रेन की सहायता से बाल मजदूरी कराने के लिए बिहार से अहमदाबाद ले जाया जा रहा है. टीम ने मामले को तुरंत संज्ञान में लिया और विदिशा आरपीएफ की सहायता से अहमदाबाद एक्सप्रेस से ठेकेदार को पकड़ा और उसके साथ 10 नाबालिग बच्चे भी थे. सभी नाबालिग बच्चों से पूछताछ की जा रही है. विदिशा रेलवे स्टेशन से ट्रेन आगे की ओर बढ़ने लगी तो चाइल्ड हेल्पलाइन के लोगों को भोपाल में सूचना दी गई जहां से 4 और बच्चों का भी रेस्क्यू किया गया है. वहीं उज्जैन में भी कार्रवाई चल रही हैं."
ये भी पढ़ें: |