विदिशा।विदिशा के सिरोंज लटेरी क्षेत्र के मेमनपुर गांव में एक ग्रामीण के मकान में तेंदुआ घुस गया. इससे गांव में हड़कंप की स्थिति बन गई. लटेरी सिरोंज सहित भोपाल की वन विभाग की टीम ने तेंदुए को रेस्क्यू करने की कड़ी कोशिश की लेकिन रेस्क्यू नहीं हो सका. इसके बाद ग्रामीणों ने सिरोंज से सर्पमित्र परवेज को बुलाया. परवेज ने लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वनकर्मियों की मदद से तेंदुए का सुरक्षित रेस्क्यू किया.
रेस्क्यू के दौरान घायल हो गया सर्पमित्र
रेस्क्यू के दौरान परवेज चोटिल भी हो गए. वहीं रेस्क्यू के बाद तेंदुए को भोपाल वन विहार भेजा गया. बता दें कि सर्पमित्र परवेज बीते 25 साल से क्षेत्र में जहरीले जीव जंतु व जंगली जानवरों को रेस्क्यू करने का काम अपनी जान पर खेल कर रहे हैं. परवेज ने बताया "उन्हें ये काम करने पर प्रशासन से कोई मदद या योगदान प्राप्त नहीं हो रहा है. वह एक गरीब परिवार से आते हैं. वह अपनी जान पर खेल कर इस तरह के कार्य करते आ रहे हैं." सर्प मित्र परवेज ने स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
ये खबरें भी पढ़ें... |