विदिशा।रविवार को आधी रात में चोरों ने ग्यारसपुर के 3 मंदिरों को निशाना बनाया. चोरों ने मंदिर के ताले तोड़े और फिर अंदर पहुंचकर कोने-कोने की तलाशी ली. चोरों ने भगवान के मुकुट चुराए और फरार हो गए. ग्यारसपुर के प्रसिद्ध मंदिर श्री बांके बिहारी जी मंदिर में देर रात चोर घुसे. इसी दौरान मंदिर के पुजारी आनंद स्वरूप महाराज ने विरोध किया तो उनकी गर्दन पर कुल्हाड़ी रखकर धमकाया. इससे डरे पुजारी ने शोर मचाना बंद कर दिया.
हनुमान जी का मुकुट भी चुरा ले गए चोर
इसके बाद चोरों ने मानसरोवर घाट पर प्रसिद्ध राम जानकी मंदिर को निशाना बनाया. यहां पर भगवान राम, माता जानकी और लक्ष्मण जी विराजमान हैं. इसके साथ ही लड्डू गोपाल भी विराजमान हैं. सामने हनुमान जी महाराज की विशाल प्रतिमान है, उनके सिर पर भी चांदी का मुकुट था. हनुमानजी का मुकुट भी चोर ले गए. वहीं, पहाड़ी पर विराजमान मां बिजासन देवी मैया के गर्भ गृह की ताले भी टूटे मिले. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मौका-मुआयना किया.
ये खबरें भी पढ़ें... |