विदिशा।विदिशा का प्रमुख और बड़ा नाला शहर के बीच से निकलता है. ये नाला शहर के बड़े भाग से होता हुआ बेतवा नदी में जाकर मिलता है. लेकिन विदिशा नगर पालिका ने इसे अपने हाल पर छोड़ दिया है. इस नाले पर लोगों ने अतिक्रमण कर अपने हिसाब से इसे या तो मोड़ दिया है या छोटा कर दिया है. रहवासियों का आरोप है कि इस नाले की वर्षों से सफाई नहीं हुई है. जिस कारण यहां बदबू और मच्छर फैल रहे हैं. नाला लगभग 8 से 10 फिट चौड़ा और खुला है, जिससे आए दिन लोग इसमें गिरकर घायल होते हैं. विधानसभा चुनाव के पहले इस नाले को बनाने का वायदा भी किया गया था. काम भी शुरू हुआ लेकिन ठेकेदार अधूरा काम छोड़कर भाग गया.
नाले में जानवर व बच्चे गिरकर हो रहे घायल
शहर की नंदवाना निवासी सुमित्रा बाई का कहना है "इसमें जानवर और बच्चे गिर जाते हैं. हम बदबू के कारण दुकान नहीं खोल पा रहे हैं. नाले के ऊपर रखी फरसियां टूट चुकी हैं. बदबू के कारण बैठना मुश्किल हो रहा है. मच्छर भी बहुत ज्यादा हो रहे हैं. नाला बनते-बनते रुक गया. हम सब्जी का धंधा करते हैं. यहां ग्राहक नहीं आ पा रहे हैं. हम धंधा ही नहीं कर पा रहे हैं. हमने पार्षद और नगर पालिका में बहुत शिकायत की लेकिन कोई सुनता ही नहीं है. बारिश के एक पानी में ही हमारी दुकान के अंदर पानी भर जाता है. पिछले वर्ष दुकान में 20हजार रुपए का नुकसान हुआ था."
ये खबरें भी पढ़ें... |