विदिशा।शहर के कई एटीएम पर इन दिनों कुत्तों ने कब्जा जमाया हुआ है. ये कुत्ते ना तो एटीएम की रखवाली कर रहे हैं और ना ही इन्हें यहां किसी ने तैनात किया है बल्कि ये वो आवारा कुत्ते हैं जो भीषण गर्मी से परेशान हैं. ऐसे में इन कुत्तों ने भी AC में सोने के लिए अपना ठिकाना खोज निकाला है और वह भी बैंकों के ATM में. बता दें कि एटीएम में एसी लगे रहते हैं और अंदर ठंडक रहती है ऐसे में इससे अच्छा ठिकाना और कहां मिलेगा. भीषण गर्मी में कुत्तों का ये ठिकाना देखकर यहां पैसा निकालने पहुंच रहे लोग हैरान हैं. अक्सर उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है या दूसरे एटीएम ढूंढना पड़ रहा है.
ATM में आराम फरमाते हैं आवारा कुत्ते
इस समय लगातार भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है, विदिशा में भी पारा 46 डिग्री के पार पहुंच रहा है. ऐसे में जहां आम आदमी इस तेज तपन से हलाकान हैं वहीं जानवर भी परेशान हैं. जू समेत घरेलू कुत्तों और जानवरों को तो राहत है लेकिन आवारा कुत्तों ने अपना इंतजाम खुद कर लिया है. गर्मी से निजात पाने और एसी में सोने के लिए कुत्तों ने ATM का ठिकाना ढूंढ निकाला है. इन एटीएम में जितनी जगह रहती है उतने कुत्ते आराम फरमाते मिल जाएंगे.
एटीएम पहुंचने वाले लोग परेशान
ATM में पैसे निकालने के लिए आने वाले लोग परेशान हैं. यहां देखने में आ रहा है कि एक दो नहीं बल्कि कई कुत्ते एटीएम की एसी में आराम फरमा रहे हैं. यहां के हालात देखकर कई लोग पैसे नहीं निकाल पाते क्योंकि यहां कुत्तों का झुंड सोता रहता है और उन्हें डर है कि कहीं यह कुत्ते हमला न कर दें. हरिवंश जिझौतिया ने बताया कि "मैं एटीएम पर आया था पैसे निकालने पर यहां आकर देखा तो पूरी जगह में कुत्ते ही कुत्ते सो रहे हैं अंदर घुसने की जगह नहीं है. 46 डिग्री तापमान में कुत्तों को भी जगह नहीं बची. इसलिए वह ATM में आकर AC की ठंडी हवा में सो रहे हैं. ऐसे में कैसे कोई उन्हें छेड़ने की मुसीबत मोल ले सकता है."