विदिशा। शहर में दोपहिया वाहन के टकराने पर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. घटना सिविल लाइंस थाने के दुर्गानगर चौराहे की है. सीएसपी अतुल सिंह के अनुसार "मृतक अजीज अंसारी अपनी दोपहिया वाहन से कहीं जा रहा था. तभी उसका दूसरे दोपहिया वाहन से एक्सीडेंट हो गया. इसके बाद दोनों वाहन चालकों में विवाद हो गया. मतक के परिजनों ने सिविल लाइंस थाने में सूचना दी इसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी."
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस का कहना है कि मौत कैसे हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी की जांच के बाद पता चलेगा. वहीं मृतक के भाई ने बताया "उनके पास फोन आया था कि उसके भाई के साथ मारपीट हो रही है. इसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचा और गाड़ी से घायल भाई को हॉस्पिटल ले गया. लेकिन उनकी रास्ते में ही मृत्यु हो गई." मौत की खबर पाते ही उसके सारे परिजन व रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए और पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की.
ALSO READ: |