विदिशा।घरेलू कलह कितना व्यापक न खौफनाक रूप धारण कर सकती है. इसका नमूना विदिशा में देखने को मिला. खरी फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आकर दो भाइयों की मौत हो गई. पुलिस का मानना है कि ये प्रथम दृश्यता आत्महत्या का मामला है. हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है. दोनों भाइयों ने सुसाइड क्यों किया, इसकी साफ तस्वीर अभी सामने नहीं आ पाई. लेकिन माना जा रहा है कि एक महिला ने पहले जान दी. इस केस में कहीं फंस नहीं जाएं, इससे डरे महिला के पति और चचेरे भाई ने सुसाइड कर लिया.
दो चचेरे भाइयों ने भी की आत्महत्या
ये मामला विदिशा जिले के ग्यारसपुर क्षेत्र का है. दोनों मृतक चचेरे भाई हैं. परिजनों के अनुसार भूरा की पत्नी रागनी ने घरेलू कलह के बाद घातक कदम उठाया. महिला को अटल बिहारी वाजपयी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. इसके बाद महिला का पति घबरा गया. उसे लग रहा था कि पुलिस उसे केस में फंसा देगी. इससे दहशत में आए महिला के पति भूरा ने सुसाइड कर लिया. साथ ही भूरा के चचेरे भाई अमित ने जान दे दी.
ये खबरें भी पढ़ें... |