बलिया :उत्तर प्रदेश में लगातार नेताओं के सामने ही जनता मुखर होकर विरोध करने लगी है. ताजा मामला बलिया के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानपुर गांव का है, जहां इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं बीजेपी विधायक केतकी सिंह के बातों के विरोध करती नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में एक दिन पहले आयोजित जन चौपाल का बताया जा रहा है.
महिलाओं ने किया विरोध :वायरल वीडियों में भाजपा विधायक केतकी सिंह मंच पर जनता को संबोधित करती हुई दिख रही हैं. जब भाजपा विधायक मंच पर जनता को संबोधित कर रही थीं और बता रही थीं कि पीएम मोदी और सीएम योगी की सरकार में सभी को आवास, पेंशन और शौचालय मिल रहा है. इस बात को सुनकर वहां मंच के सामने बैठी महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया. वायरल वीडियो में विरोध करते हुए महिलाएं कह रही हैं कि हम जैसे पिछडे़ व अति गरीब को शौचालय नहीं मिलने वाला है. शौचालय बड़े-बड़े लोगों को ही मिलेगा. जिनका शौचालय अब तक नहीं बना है, उसको नहीं मिलने वाला है. इस बात पर मंच के सामने बैठी दर्जनों महिलाएं सहमति जताने लगीं. जिस पर लोगों को संबोधित कर रहीं विधायक केतकी सिंह असहज होने लगीं. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.