उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Video: मथुरा में हैरान करने वाला वीडियो वायरल, बीच सड़क पर कराया महिला का प्रसव - Mathura News - MATHURA NEWS

यूपी के मथुरा जिले में सड़क पर प्रसव कराने का एक वीडियो सोशल मीडिया (Mathura News) पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो मथुरा के हाईवे क्षेत्र स्थित पुराने आरटीओ के पास का बताया जा रहा है.

सड़क पर कराया महिला का प्रसव
सड़क पर कराया महिला का प्रसव (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 12, 2024, 9:16 PM IST

वायरल वीडियो (वीडियो क्रेडिट : सोशल मीडिया)

मथुरा :जनपद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक महिला सड़क पर प्रसव कराते हुए नजर आ रही है. वायरल वीडियो में प्रसव के दौरान कुछ लोग महिला के पास खड़े हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि वह लोग महिला के परिजन हैं. वायरल वीडियो जनपद मथुरा के हाईवे क्षेत्र स्थित पुराने आरटीओ के पास का बताया जा रहा है.

वीडियो वायरल करने वाला शख्स वीडियो में बोलता हुआ सुनाई दे रहा है कि आशा कार्यकत्री जरा से मुनाफे के लिए सड़क पर ही महिला का प्रसव कर रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बिना किसी सावधानी, बिना किसी उपकरण के एक महिला खुलेआम सड़क पर ही महिला का प्रसव करा रही है. वायरल वीडियो में दिख रही तस्वीर हैरान कर देने वाली है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी :वहीं, वायरल वीडियो के संबंध में जब वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूदेव से बात की तो उन्होंने बताया कि महिला एक निजी अस्पताल में अपने परिजनों के साथ प्रसव कराने के लिए आई थी, इसी दौरान किसी बात को लेकर महिला के परिजनों ने अस्पताल में प्रसव नहीं कराया और वह वापस जाने लगे, जैसे ही वह सड़क पर निकले तो महिला की तबियत खराब हो गई थी. इस दौरान अस्पताल से आए चिकित्सक और अस्पताल कर्मियों ने महिला की डिलीवरी कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details