कानपुर : शहर के चकेरी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह अचानक ही एक वायरल वीडियो पुलिस के आला अफसरों के पास पहुंचा. वीडियो में थाना के समीप ही पुलिसकर्मी एक व्यक्ति को घसीटते व पीटते दिख रहे थे. यह मामला तूल न पकड़े, इसके लिए खुद डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी. जांच में सामने आया कि चकेरी क्षेत्र निवासी उमेश कुमार चेक बाउंस के मामले में आरोपी था. कोर्ट से उमेश कुमार के खिलाफ वारंट जारी हुआ था, उसी क्रम में पुलिस टीम के कर्मी उमेश कुमार को गिरफ्तार करने पहुंचे थे. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया कि पहले तो आरोपी के परिजनों ने पुलिस टीम कर्मियों से घर पर अभद्रता की. उसके बाद जब पुलिसकर्मी आरोपी को लेकर थाने पहुंचे तो आरोपी थाने के अंदर नहीं जा रहा था. ऐसे में आरोपी को अंदर ले जाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया, जबकि उस समय भी आरोपी पुलिसकर्मियों से बत्तमीजी करता रहा. फिर भी, उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच एसीपी चकेरी को सौंप दी गई है. शहर में पुलिसकर्मियों द्वारा व्यक्ति को पीटे जाने के मामले का जो वीडियो वायरल है, उसकी चर्चा जोरों पर है.