उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch: कानपुर में पुलिस ने वारंटी को घसीटते हुए डंडे से पीटा, परिजनों ने लगाए अभद्रता के आरोप

कानपुर पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में तीन पुलिसकर्मी एक युवक को पीट रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में पुलिस ने सफाई दी है.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 8, 2024, 12:39 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

देखें पूरा वीडियो

कानपुर : शहर के चकेरी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह अचानक ही एक वायरल वीडियो पुलिस के आला अफसरों के पास पहुंचा. वीडियो में थाना के समीप ही पुलिसकर्मी एक व्यक्ति को घसीटते व पीटते दिख रहे थे. यह मामला तूल न पकड़े, इसके लिए खुद डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी. जांच में सामने आया कि चकेरी क्षेत्र निवासी उमेश कुमार चेक बाउंस के मामले में आरोपी था. कोर्ट से उमेश कुमार के खिलाफ वारंट जारी हुआ था, उसी क्रम में पुलिस टीम के कर्मी उमेश कुमार को गिरफ्तार करने पहुंचे थे. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया कि पहले तो आरोपी के परिजनों ने पुलिस टीम कर्मियों से घर पर अभद्रता की. उसके बाद जब पुलिसकर्मी आरोपी को लेकर थाने पहुंचे तो आरोपी थाने के अंदर नहीं जा रहा था. ऐसे में आरोपी को अंदर ले जाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया, जबकि उस समय भी आरोपी पुलिसकर्मियों से बत्तमीजी करता रहा. फिर भी, उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच एसीपी चकेरी को सौंप दी गई है. शहर में पुलिसकर्मियों द्वारा व्यक्ति को पीटे जाने के मामले का जो वीडियो वायरल है, उसकी चर्चा जोरों पर है.

परिजनों का आरोप, पुलिसकर्मियों ने की अभद्रता : वहीं, इस मामले पर आरोपी उमेश कुमार के परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उमेश कुमार से अभद्रता की. वारंट के नाम पर उमेश को जमकर पीटा. परिजनों ने पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों से गुहार लगाई, कि इस मामले की गंभीरता से जांच कराएं. दूसरी ओर वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना था, कि शहर में एक बार फिर खाकी का अमानवीय चेहरा दिखा.

यह भी पढ़ें : Watch: टक्कर के बाद रुकवाने की कोशिश, 400 मीटर तक बोनट पर खींच ले गया ड्राइवर

यह भी पढ़ें : लखीमपुर में कुत्ते ने तेंदुए के छक्के छुड़ाए, Video में देखें रोमांचक लड़ाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details