जयपुर :शहर के करतारपुर स्थित सरकारी विद्यालय की एक शिक्षिका बच्चों से पैर और कमर दबवा रही थी. अब इसका एक वीडियो सामने आया है, जिस पर राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करतारपुर की टीचर को एपीओ कर दिया है. यह आदेश निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सीताराम जाट ने जारी किए हैं. साथ ही शिक्षिका को मुख्यालय बीकानेर में हाजिरी होने को कहा गया है. इसके अलावा पूरे मामले की जांच जयपुर के शिक्षा अधिकारियों से करवाई जा रही है.
दूसरे शिक्षक ने बनाया वीडियो :सामने आए वीडियो में टीचर जमीन पर दरी बिछाकर उल्टी लेटी नजर आ रही है. वहीं, स्कूल के बच्चे महिला टीचर के पैर दबाते दिख रहे हैं. यह वीडियो स्कूल के दूसरे शिक्षक ने बनाया है. हालांकि, अभी जांच में यह खुलासा नहीं हुआ है कि यह वीडियो कब और किसने सोशल मीडिया पर डाला. मंत्री मदन दिलावर अपने गृह जिले कोटा और विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी के दौरे पर आए हुए हैं. उनका कहना है कि वीडियो उन तक पहुंचा था. शिक्षिका का आचरण उचित नहीं लगा तो इस संबंध में जांच के निर्देश दिए हैं. साथ ही प्रारंभिक तौर पर शिक्षिका को एपीओ किया गया है. साथ ही अन्य शिक्षकों को भी हिदायत दी है कि इस तरह का कृत्य न करें. स्कूल में शिक्षा और बच्चों के सर्वांगीण विकास संबंधित कार्यों पर ज्यादा फोकस रखें.