नई दिल्ली: दिल्ली में कॉन्स्टेबल को कुचलने की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. साथ ही मामले से जुड़ी कई बातों का पता चला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार के पीछे एक अन्य मोटरसाइकिल पर दो लोग नजर आए, जिन्होंने अपना वाहन रोका और कॉन्स्टेबल को देखने गए. पुलिस ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. मामले में आरोपी फरार हैं.
घटना के बाद कॉन्स्टेबल संदीप को तुरंत सोनिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से बाद में उन्हें पश्चिम विहार के बालाजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. हालांकि वहां उनकी मृत्यु हो गई. डीसीपी ने कहा कि हमने मामले की जांच करने और फरार दो आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया है. संदीप के परिवार में उनकी मां, पत्नी और पांच साल का बेटा है. उन्होंने कहा, ''ऐसी दुखद परिस्थिति में परिवार के सदस्य के चले जाने से दिल्ली पुलिस दुखी है.''