बगहा:भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर को शास्त्रों में दिव्य पक्षी का दर्जा दिया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह महादेव और देवी पार्वती के पुत्र भगवान कार्तिकेय का वाहन है. साथ ही मोर का पंख भगवान श्री कृष्ण के मुकुट को भी सुशोभित करता है. मोर का संबंध देवी लक्ष्मी से भी माना जाता है, इसलिए सावन में मोर का दिखना सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.
कैसे ये आपके दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलेगा: सावन के महीने में मोर देखने का मतलब है कि आने वाले समय में आपके दुखों का अंत होने वाला है, या आपके घर में पैसा आने वाला है. पंडित हरेकृष्ण मिश्रा बताते हैं की सावन में मोर, सांप और कनखजूरा को देखना काफी शुभ होता है. खासकर मोर दिख जाए तो व्यक्ति का दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल सकता है. यहीं वजह है कि सावन माह में घरों के वास्तु दोष समेत कई अन्य दोषों के निवारण के लिए मोर पंख के उपाय किए जाते हैं.
वीटीआर में नाचता दिखा मोर: सावन का महीना चल रहा है ऐसे में इसी बीच वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के गोवर्धना रेंज से मोर का नाचते और कुहुकते हुए एक बेहद खूबसूरत वीडियो और तस्वीर सामने आई है. वन्य जीव जंतु विशेषज्ञ वी डी संजू बताते हैं कि बारिश के मौसम में अमूमन मोर का मन बदलता है और उसका पंख फैलाकर नाचना बारिश को आमंत्रण देने समेत मोरनी को लुभाने का एक प्रयास होता है.
भारत ही नहीं इन देशों का भी है राष्ट्रीय पक्षी: वी डी संजू बताते हैं कि मोर का धार्मिक महत्व तो है ही, यह भारत के अलावा श्रीलंका और म्यांमार का भी राष्ट्रीय पक्षी है. इसका भारत में राष्ट्रीयकरण 26 जनवरी 1963 को किया गया था. जबकि चंद्रगुप्त मौर्य के शासन काल में सिक्के के दोनों तरफ मयूर की तस्वीर थी. वहीं मुगल काल में शाहजहां जिस आसन पर बैठते थे उसके दोनों तरफ मोर बने हुए थे जिसे 'तख्ते ताउस' कहा जाता था, क्योंकि अरबी भाषा में 'ताउस' का मतलब मोर होता है.