पटना: राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने 27 मई को पटना लॉ कॉलेज में परीक्षा देने गये बीएन कॉलेज के एक छात्र की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. 8 से 10 की संख्या में रहे बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. मृत छात्र का नाम हर्ष राज है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कह रही थी. लेकिन, इस बीच छात्र की पिटाई का वीडियो सामने आया है.
मारपीट का वीडियो आया सामनेः वीडियो में दिखाई दे रहा है कि करीब 7 से 8 लोग हाथ में डंडा लिये कॉलेज कैंपस में घूम रहे हैं. उनलोगों ने गमछा से अपने चेहरे को ढंक रखा है. उसके बाद के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक जमीन पर गिरा है. कुछ लोग उसे लात और डंडे से पीट रहे हैं. एक युवक ईंट और पत्थर से जमीन पर गिरे हुए युवक पर हमला कर रहा है. इस दौरान आसपास खड़े छात्र उस युवक को बचाने के लिए आगे नहीं बढ़े.
क्या है मामला: राजधानी पटना के सुलतानगंज थाना क्षेत्र की घटना है. पटना सिटी के एएसपी शरत आरएस ने बताया कि "सुल्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित लॉ कॉलेज में परीक्षा देने गये हर्ष राज नामक छात्रा की अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है." वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले हर्ष का किसी से विवाद हुआ था.