बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में छात्र हर्ष राज हत्याकांड का वीडियो आया सामने, देखिए-बदमाशों ने किस तरह पीट-पीटकर मार डाला - Harsh Raj Murder In Patna - HARSH RAJ MURDER IN PATNA

BN COLLEGE STUDENT MURDER राजधानी पटना में सोमवार 27 मई को अपराधियों ने पटना लॉ कॉलेज के कैंपस में एक छात्र की हत्या कर दी. बताया जाता है कि 8 से 10 बदमशों ने छात्र को इतना पीटा की उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. देखिये वीडियो में कैसे छात्र को पीटा गया.

पटना में छात्र की हत्या.
हर्ष राज हत्याकांड. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 27, 2024, 10:27 PM IST

पटना: राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने 27 मई को पटना लॉ कॉलेज में परीक्षा देने गये बीएन कॉलेज के एक छात्र की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. 8 से 10 की संख्या में रहे बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. मृत छात्र का नाम हर्ष राज है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कह रही थी. लेकिन, इस बीच छात्र की पिटाई का वीडियो सामने आया है.

हर्ष राज हत्याकांड का वीडियो. (ETV Bharat)

मारपीट का वीडियो आया सामनेः वीडियो में दिखाई दे रहा है कि करीब 7 से 8 लोग हाथ में डंडा लिये कॉलेज कैंपस में घूम रहे हैं. उनलोगों ने गमछा से अपने चेहरे को ढंक रखा है. उसके बाद के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक जमीन पर गिरा है. कुछ लोग उसे लात और डंडे से पीट रहे हैं. एक युवक ईंट और पत्थर से जमीन पर गिरे हुए युवक पर हमला कर रहा है. इस दौरान आसपास खड़े छात्र उस युवक को बचाने के लिए आगे नहीं बढ़े.

क्या है मामला: राजधानी पटना के सुलतानगंज थाना क्षेत्र की घटना है. पटना सिटी के एएसपी शरत आरएस ने बताया कि "सुल्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित लॉ कॉलेज में परीक्षा देने गये हर्ष राज नामक छात्रा की अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है." वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले हर्ष का किसी से विवाद हुआ था.

शांभवी के लिए किया था प्रचारः जानकारी के मुताबिक 18 मई तक हर्ष राज ने समस्तीपुर में एनडीए प्रत्याशी शांभवी चौधरी के लिए प्रचार किया था. हर्ष राज का एक फोटो सामने आया है, जिसमें वह अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी के साथ दिख रहा है. मंत्री अशोक चौधरी के साथ भी हर्ष का फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड है. हर्ष राज लोकनायक युवा परिषद संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी था. वैशाली का रहनेवाला था.

पटना विवि में परीक्षा स्थगितः पटना लॉ कॉलेज कैंपस में बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष कुमार की हत्या के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न कॉलेजों में चल रही परीक्षाओं को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है. हत्या की घटना पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने शोक व्यक्त किया है. मंगलवार को सभी कॉलेज और मुख्यालय बंद रखने का निर्णय लिया है.

इसे भी पढ़ेंः छात्र की हत्या के बाद PU की सभी परीक्षाएं स्थगित, मंगलवार को बंद रहेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय - Patna University

इसे भी पढ़ेंः समस्तीपुर में शांभवी चौधरी के लिए किया था प्रचार, पटना में हर्ष राज की हत्या से सनसनी - Harsh Raj Murder In Patna

ABOUT THE AUTHOR

...view details