जींद :हरियाणा के जींद में तेंदुआ देखे जाने की ख़बर के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. सफीदों उपमंडल के गांव डिडवाड़ा के नजदीक शाम के वक्त एक तेंदुए को सड़क पार करते हुए देखा गया है जिसका वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.
तेंदुए का वीडियो वायरल :शुक्रवार की देर शाम सडक़ पार करते हुए एक तेंदुए का वीडियो क्षेत्र में लगातार वायरल हो रहा है. वीडियो के सामने आते ही डिडवाड़ा गांव समेत पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. मामले की ख़बर ग्रामीणों ने वन्य प्राणी विभाग और सफीदों पुलिस को दी जिसके बाद वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक मनवीर सिंह और सदर थाना प्रभारी आत्मा राम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वन्य प्राणी विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से बात की और तेंदुए के पगमार्क तलाशने की कोशिश की लेकिन टीम को रात में कोई पगमार्क दिखाई नहीं पड़े. काफी तलाश के बाद टीम वापस लौट आई. टीम ने ग्रामीणों को अलर्ट रहने और कोई ख़बर मिलने या तेंदुए के दिखाई देने पर विभाग को ख़बर करने के निर्देश दिए. शनिवार सुबह फिर से टीम गांव में पहुंची और सर्च अभियान चलाया. इस सर्च अभियान में ना तो कहीं तेंदुआ दिखाई दिया और ना ही उसके कोई पद चिन्ह मिले. टीम इस जुगत में थी कि तेंदुए के चलने के निशान मिले और किसी नतीजे पर पहुंचा जा सके. ऐसा भी अंदेशा भी जताया जा रहा है कि अगर तेंदुआ है तो शायद वह सफीदों की सीमा से निकलकर करनाल और पानीपत जिले की सीमा में प्रवेश ना कर गया हो.
गांव में करवाई गई मुनादी :गांव डिडवाड़ा के एक ग्रामीण सुरेंद्र गुर्जर का दावा है कि उसने स्वयं अपनी आंखों से तेंदुए को देखा है. उसने बताया कि वो हर रोज की तरह शाम करीब पांच बजे अपने खेत में गया था. उसने देखा कि उसके खेत से कुछ दूर खड़े एक अमरूद के पेड़ से कोई जीव कूदा. इसके बाद उसने ध्यान से देखा तो उसे तेंदुआ नज़र आया. उसने फोन पर इसकी सूचना गांव के लोगों को दी और मौके पर कुछ लोग पहुंचे. कुछ ही देर के बाद उसने और बाकी लोगों ने तेंदुए को दोबारा देखा. गांव डिडवाड़ा के सरपंच राजन ने कहा है कि उन्होंने चौकीदार के माध्यम से पूरे गांव में कई बार मुनादी करवा दी है कि लोग सचेत रहे और खेतों में अकेला नहीं समूह के रूप में लाठी-डंडों के साथ जाएं.