राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेहंदीपुर बालाजी में ASI की 'गुंडागर्दी', फेंका दुकान का सामान, जांच डीएसपी को सौंपी - मेहंदीपुर बालाजी

दौसा के मेहंदीपुर बालाजी में वीडियो सामने आया है, जिसमें एएसआई दुकान का सामान फेंकता नजर आ रहा है.

ASI ने दुकान का सामान फेंका
ASI ने दुकान का सामान फेंका (ETV Bharat Dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 16, 2024, 12:06 PM IST

Updated : Oct 16, 2024, 1:51 PM IST

मेहंदीपुर बालाजी में ASI की 'गुंडागर्दी' (ETV Bharat Dausa)

दौसा :जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एएसआई ने कस्बे स्थित एक दुकान का सामान फेंक दिया. आरोप है कि पुलिसकर्मी ने बीच बाजार दुकानदार से गाली गलौच भी की. जब दुकानदार ने गाली-गलौच नहीं करने के लिए कहा तो एएसआई भड़क गए और उसे जेल मेंडालने की धमकी दे डाली. इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी दुकान का सामान फैलाने के बाद दुकानदार से उलझता हुआ दिख रहा है. दौसा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद दौसा पुलिस हरकत में आई. वहीं, एसपी रंजिता शर्मा ने मामले की जांच मानपुर डीएसपी दीपक मीना को सौंपी है. एसपी रंजिता शर्मा का कहना है कि जांच में एएसआई के दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पढे़ं.हेड कांस्टेबल की गुंडागर्दी, वृद्ध व्यक्ति के साथ की मारपीट, एसपी ने किया सस्पेंड - Assault on old man

सिगरेट नहीं लाने से हुआ नाराज :पीड़ित दुकानदार के अनुसार, मंगलवार को एएसआई जयदेव सिंह एक अन्य पुलिसकर्मी के साथ दुकान पर आए. इस दौरान एएसआई जयदेव सिंह ने दुकान पर बैठे युवक से सिगरेट लाने के लिए कहा, लेकिन युवक ने दुकान पर ग्राहक होने की बात कहकर सिगरेट लाने से इनकार कर दिया. इस बात से नाराज एएसआई ने दुकान का सामान फेंकना शुरू कर दिया. साथ ही दुकान पर बैठे युवक से गाली-गलौच शुरू कर दी. जब एएसआई जयदेव सिंह से गाली नहीं देने के लिए कहा तो एएसआई ने कहा कि ज्यादा बोलेगा तो हवालात की हवा खिला दूंगा.

Last Updated : Oct 16, 2024, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details