दौसा :जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एएसआई ने कस्बे स्थित एक दुकान का सामान फेंक दिया. आरोप है कि पुलिसकर्मी ने बीच बाजार दुकानदार से गाली गलौच भी की. जब दुकानदार ने गाली-गलौच नहीं करने के लिए कहा तो एएसआई भड़क गए और उसे जेल मेंडालने की धमकी दे डाली. इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी दुकान का सामान फैलाने के बाद दुकानदार से उलझता हुआ दिख रहा है. दौसा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद दौसा पुलिस हरकत में आई. वहीं, एसपी रंजिता शर्मा ने मामले की जांच मानपुर डीएसपी दीपक मीना को सौंपी है. एसपी रंजिता शर्मा का कहना है कि जांच में एएसआई के दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.