हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बीते दिन चाइनीज मांझे चपेट में आने से जेसीबी ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे पास हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. अब इस घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे बाइक सवार जेसीबी ड्राइवर के गले में चाइनीज मांझा फंसा और वो घायल हो गया.
घटना का जो सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, उसमें साफ दिख रहा है कि जेसीबी ड्राइवर बाइक पर आता है, तभी उसके गले में चाइनीज मांझा फंस जाता है. चाइनीज मांझा फंसने की वजह से वो घायल हो जाता और दर्द में हेलमेट उतार देता है. इसके बाद कुछ लोग उसे वहां से हॉस्पिटल ले जाते हुए दिख रहे है. हॉस्पिटल में उपचार के दौरान जेसीबी ड्राइवर की मौत हो जाती है, ये मामला कनखल थाना क्षेत्र का है.