उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO, कार सवार ने 5 छात्राओं को रौंदा, स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रही थीं सभी - MORADABAD NEWS

सभी 12 वीं की छात्राएं, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

मुरादाबाद में हादसा.
मुरादाबाद में हादसा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2025, 7:46 PM IST

मुरादाबाद :स्कूल से घर लौट रहीं 5 छात्राओं को एक बिगडैल युवक ने कार से टक्कर मार दी. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टककर लगते ही सभी छात्राएं हवा में उछलकर बोनट से टकराईं और बगल में गिर गईं. सभी घायल 12 वीं की छात्राएं हैं. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने आरोपी कार सवार को पकड़ लिया है. पुलिस के अनुसार उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं हैं. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

मुरादाबाद में हादसा. (Video Credit; ETV Bharat)

मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार में लगभग 12 बजे छात्राएं घर जाने के लिए सड़क किनारे खड़ी होकर सवारी का इतजार कर रही थीं. तभी तेज रफ्तार से आती कार ने 5 छात्राओं को जोरदार टक्कर मार दी. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि पांचों छात्राएं हवा में उझलकर सड़क पर गिर गईं. वहां मौजूद स्कूल के बाकी छात्र और छात्राएं दौड़कर घायल छात्राओं के पास पहुंचे. राहगीर भी मौके पर आ गए. राहगीरों ने कार चालक युवक शगुन को पकड़ लिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया. छात्रा अदिती की हालत गंभीर है. इसके अलावा शानवी भांडोला, ऋषिका रस्तोगी, इशिका सुनेजा, पारी बंसल भी घायल हैं.

एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि कार चालक ने 5 छात्राओं को टक्कर मार दी है. युवक कार चलाना सीख रहा था. 4 छात्राओं को मामूली चोटे आईं हैं, जबकि 1 छात्रा की हालत गंभीर है. कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा हैं. कार चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं हैं.

यह भी पढ़ें : रिश्वत लेते पकड़ा गया असिस्टेंट कमिश्नर, विजिलेंस टीम ने मुरादाबाद से किया गिरफ्तार - BAREILLY NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details