राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले-देश के विरुद्ध बोलने वालों के खिलाफ आवाज बुलंद करें, महिला सशक्तिकरण लेकर कही ये बात - VP On Women Empowerment - VP ON WOMEN EMPOWERMENT

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को एक निजी यूनिवर्सिटी में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के ​विरुद्ध बोलने वालों के खिलाफ लोगों को आवाज उठानी चाहिए.

Vice President Jagdeep Dhankhar
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 28, 2024, 5:46 PM IST

जयपुर:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को जयपुर की एक निजी यूनिवर्सिटी में यूनिवर्सिटी की छात्राओं के साथ 'विकसित भारत 2047 में महिलाओं और शिक्षा की भूमिका' पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने शिक्षा के महत्व, महिला सशक्तिकरण और विकसित भारत की दिशा में बढ़ने के लिए आवश्यक कदमों पर जोर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग देश के खिलाफ बोलते हैं, उनके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए.

महिला शिक्षा पर जोर:उपराष्ट्रपति ने कहा कि हमारे देश को विकसित भारत बनने के सामने कई चुनौतियां हैं. शिक्षा के बिना बदलाव नहीं हो सकता. खासकर विकसित भारत का सपना पूरा करने के लिए महिला शिक्षा व सशक्त बनाना काफी जरूरी है. उन्होंने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में स्किल एजुकेशन पर जोर देने की बात कही, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें. महिला शिक्षा पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि विकसित भारत महिला शिक्षा के बगैर संभव नहीं. वैदिक काल में महिलाओं को समानता थी, वे शिक्षा ग्रहण करती थीं और मार्गदर्शक थी. उन्होंने महिला आरक्षण को लेकर प्रावधानों की बात कही. उन्होंने कहा कि आज महिलाएं संसद में कानून बनाने से लेकर संसदीय कार्य में हिस्सा ले रही हैं.

पढ़ें:जगदीप धनखड़ ने इशारों में राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- भटके हुए कुछ लोग देश को बदनाम कर रहे हैं, ईश्वर उनको सद्बुद्धि दे - VP ON RAHUL GANDHI

फेलियर से डरे नहीं: उपराष्ट्रपति ने छात्राओं से चर्चा करते हुए कहा कि ये सीखते रहना काफी जरूरी है और हमें बार-बार प्रयास करते रहना चाहिए और फेलियर से नहीं डरना चाहिए. इसके साथ ही जो लोग देश के खिलाफ आवाज उठाते हैं. उनका डटकर सामना करना चाहिए और उनके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. भारत देश की संस्कृति 5 हजार साल पुरानी है और इस संस्कृति को आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य है. विकसित भारत का सपना तभी पूरा होगा, जब इसमें युवाओं और खासकर महिलाओं की भागीदारी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details