चंडीगढ़: आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ चंडीगढ़ दौरे पर रहेंगे. यहां वो पंजाब यूनिवर्सिटी में करवाए जा रहे पांचवें ग्लोबल एलुमनी मीट में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए सीनेट चुनाव को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कुलपति और वाइस चांसलर को विरोध करने की कॉल दी है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. प्रशासन की तरफ से चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है.
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का चंडीगढ़ दौरा: पंजाब यूनिवर्सिटी के कुलपति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बीते कई दिनों से चर्चा थी कि वो एलुमनी मीट में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे या नहीं. अब ये तय हो गया है कि शनिवार यानी आज उपराष्ट्रपति चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं. पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से उप राष्ट्रपति के स्वागत के लिए विशेष तैयारी की गई हैं. इस मौके वाइस चांसलर की ओर से विशेष बैठक भी की गई.
छात्र संगठन ने दी विरोध की कॉल: पंजाब यूनिवर्सिटी के एलुमनी मीट में कई जानी मानी हस्तियों को सम्मानित की जाएगा. इसके साथ ही पंजाब यूनिवर्सिटी में वॉल ऑफ फेम भी तैयार की गई है. जिसमें जानी-मानी हस्तियों की फोटो लगाई जाएगी. पंजाब यूनिवर्सिटी में इस समय सीनेट के गठन को लेकर करीब 2 महीने से विरोध प्रदर्शन चल रहा है. यही उम्मीद जताई जा रही है. पीयू में कुलपति के दौरे पर नई सीनेट के गठन और चुनाव को लेकर स्थिति भी स्पष्ट की जा सकती है.