चित्तौड़गढ़:मेवाड़ के हरिद्वार मातृकुंडिया तीर्थ स्थल पर रविवार को महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पूर्ण आहुति से पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे. उन्होंने मातृकुंडिया स्थित मंगलेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की. इसके पश्चात सभा स्थल पहुंचे, जहां जाट समाज के प्रतिनिधियों की ओर से उनका अभिनंदन करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां महिलाओं की उपस्थिति दर्शाती है कि समाज सही दिशा में जा रहा है.
स्वागत अभिभाषण के पश्चात उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने महिलाओं की उपस्थिति को लेकर कहा कि महिलाओं की उपस्थिति इस बात का प्रतीक है कि समाज सही दिशा में अग्रसर है. उन्होंने मातृकुंडिया के महत्व को बताते हुए कहा कि यह वह स्थान है, जहां से कोई भी मनोकामना शुरू होती है, तो अवश्य पूरी होती है.
उन्होंने अपने विधायक रहने के दौरान वर्ष 1993 में शुरू हुए जाट आरक्षण आंदोलन को लेकर कहा कि सामाजिक न्याय के संघर्ष की शुरुआत यहीं से हुई है. जिसमें सफलता मिली और आज समाज के कई लोग इसके जरिए सेवा देकर समाज के विकास में भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने किसानों के विकास को देश की आर्थिक रीढ़ बताते हुए कहा कि किसान का विकास देश का विकास है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को लेकर कहा कि यह संकल्प पूरा होने जा रहा है. इसमें किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका है.