VHP ने मजारों की लिस्ट लेकर किया प्रदर्शन नई दिल्ली/गाजियबाद:विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार के बागू इलाके में नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी का आरोप है कि निगम ने बागू इलाके में बना रहे निर्माणाधीन मंदिर को मंगलवार को गिराया था. VHP के महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग ने निगम पर निर्माणाधीन मंदिर को तोड़ने का आरोप लगाया है.
आलोक गर्ग का कहना है कि जमीन नगर निगम की नहीं है. फिर भी निगम के अधिकारियों ने मंदिर को तोड़ दिया है. गर्ग ने निगम पर भूमाफिया के साथ मिलकर हिंदू विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने का भी आरोप लगाया है. गर्ग का कहना है कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पास शहर के दो दर्जन स्थानों की सूची है, जहां पर अवैध रूप से मजारों और चर्चों का निर्माण किया गया है.
विश्व हिंदू परिषद के महानगर सह मंत्री के मुताबिक, सिद्धार्थ विहार के बागू क्षेत्र में हिंदू समाज रहता है. यह क्षेत्र किसानों के द्वारा काटी हुई फ्री होल्ड कॉलोनी है. प्लाटिंग के दौरान किसान ने हिंदुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए जमीन में से एक स्थान मंदिर के लिए छोड़ दिया था. आर्थिक अभाव के कारण समय रहते मंदिर का निर्माण नहीं हो सका था. कुछ समय पहले भूमाफिया ने मंदिर की जगह का कुछ हिस्सा कब्जा कर लिया.
जब स्थानीय लोगों के माध्यम से जानकारी मिली कि बचा हुआ भूखंड को भी कब्जाने की योजना बनाई जा रही है तो भूखंड पर मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया गया. मंदिर निर्माण का तकरीबन 40% कार्य पूर्ण हो चुका था. महानगर सह मंत्री का आरोप है कि जगह निगम की नहीं है फिर भी मंदिर को तोड़ दिया गया. स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई. बता दें, विश्व हिंदू परिषद द्वारा इस मंदिर का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है.