चंडीगढ़: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने पशु चिकित्सा सर्जन भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा 28 जनवरी को होने वाली थी. इसको लेकर आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. परीक्षा की अगली तिथि बाद में घोषित की जाएगी. परीक्षार्थियों के लिए बेहतर होगा कि हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) के आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें.
परीक्षा स्थगित:हरियाणा पशुपालन एवं डेयरी विभाग में विज्ञापन संख्या 41/2022, पशु चिकित्सा सर्जन भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने 28 जनवरी को वेटनरी सर्जन के लिए निर्धारित परीक्षा को स्थगित कर दिया है. आयोग ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन में इस बात का जिक्र है कि अगले आदेश तक परीक्षी स्थगित कर दी गयी है.
परीक्षा की नई तारीख का एलान:पशु चिकित्सा सर्जन भर्ती परीक्षा की नयी तारीख के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी. आयोग के नोटिफिकेशन में बताया गया है कि सही समय पर परीक्षा की नयी तिथि की घोषणा की जाएगी. परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे हरियाणा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से अपडेट लेते रहें.