हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

28 जनवरी को वेटनरी सर्जन के लिए होने वाली परीक्षा स्थगित, हरियाणा लोक सेवा आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन - चंडीगढ़ न्यूज

Veterinary surgeon exam postponed: पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अंतर्गत पशु चिकित्सा सर्जन भर्ती के लिए 28 जनवरी को होने वाला परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने इसके सम्बन्ध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

Veterinary surgeon exam postponed
एचपीएससी की परीक्षा स्थगित

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 24, 2024, 4:36 PM IST

Veterinary surgeon exam postponed

चंडीगढ़: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने पशु चिकित्सा सर्जन भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा 28 जनवरी को होने वाली थी. इसको लेकर आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. परीक्षा की अगली तिथि बाद में घोषित की जाएगी. परीक्षार्थियों के लिए बेहतर होगा कि हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) के आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें.

परीक्षा स्थगित:हरियाणा पशुपालन एवं डेयरी विभाग में विज्ञापन संख्या 41/2022, पशु चिकित्सा सर्जन भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने 28 जनवरी को वेटनरी सर्जन के लिए निर्धारित परीक्षा को स्थगित कर दिया है. आयोग ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन में इस बात का जिक्र है कि अगले आदेश तक परीक्षी स्थगित कर दी गयी है.

परीक्षा की नई तारीख का एलान:पशु चिकित्सा सर्जन भर्ती परीक्षा की नयी तारीख के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी. आयोग के नोटिफिकेशन में बताया गया है कि सही समय पर परीक्षा की नयी तिथि की घोषणा की जाएगी. परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे हरियाणा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से अपडेट लेते रहें.

60 हजार पदों पर भर्ती का लक्ष्य: हरियाणा सरकार ने आगामी अप्रैल महीने तक विभिन्न विभागों के कुल 60 हजार पदों पर भर्ती का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस दिशा में कई विभागों में परीक्षा चरण को पूरा कर लिया गया है, जबकि कई विभागों के रिक्त पदों को भरने के संबंध में विज्ञापन जल्द जारी किए जाएंगे. हरियाणा पुलिस विभाग में भी छह हजार कांस्टेबलों की भर्ती की जानी है और इस संबंध में विज्ञापन जल्द जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:रोहतक में हरियाणा सीएम ने बतायी सरकार की उपलब्धि, कहा- क्राइम, करप्शन और कास्ट आधारित राजनीति को किया समाप्त

ये भी पढ़ें:हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाओं की तारीख निर्धारित, जानिए शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details