रायपुर: साल 2024 में 12 फरवरी को शुक्र मकर राशि में गोचर करेंगे. शुक्र का मकर राशि में प्रवेश होने से इसका राशियों पर अलग अलग प्रभाव पड़ेगा. शुक्र को सौंदर्य, रिश्ता, प्रेम, कामुकता, विवाह और साझेदारी का ग्रह माना जाता है. जीवन में सभी भौतिक सुख सुविधा और प्रेम संबंध शुक्र ग्रह ही निर्धारित करता है. शुक्र का मकर राशि में गोचर होना इस बात का संकेत है कि आर्थिक लाभ और प्रेम में सफलता मिलेगी.
शुक्र का मकर राशि में प्रवेश: मकर राशि में शुक्र के प्रवेश का 12 राशियों पर कैसा प्रभाव रहेगा. कौन सी राशि वालों को उपाय करने होंगे और किन राशि वालों को इसका फायदा मिलेगा. जानते हैं ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से.
मेष राशि:मेष राशि वाले जातकों के लिए शुक्र दशम स्थान में होने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. संपत्तिक विवाद हो सकता है.
वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए शुक्र का गोचर ढेर सारे अवसर लाएंगे. लोन लेकर आप अपने काम को बढ़ा सकेंगे.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों को शुक्र का गोचर होने से बहुत अच्छा फल मिलेगा. लेकिन काफी भाग दौड़ करनी होगी. इस राशि वाले जातक अपने काम में काफी व्यस्त रहेंगे. समय आर्थिक रूप से अच्छा रहने वाला है.
कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों के लिए प्रेम के प्रतीक रोमियो जूलियट की तरह यह आपको पॉपुलर कर सकता है. इस राशि वाले जातक को अपने भोग पर नियंत्रण करना होगा. शुक्र के मंत्र का जाप करने से फायदा मिलेगा.
सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों के लिए शुक्र का प्रभाव बहुत अच्छा रहेगा. सिंह राशि वाले जातक के लिए यह काफी लाभदायक रहेगा.