दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में बारिश के बाद सड़कों पर रेंगते नजर आए वाहन, धौला कुआं में लगा लंबा जाम - DELHI RAIN - DELHI RAIN

Delhi rain on 23 aug: दिल्ली में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद कई जगहों पर हमेशा की तरह जलजमाव देखने को मिला. कई मुख्य सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. धौला कुआं, मोती बाग, जीटीके रोड समेत कई सड़कों पर जाम की स्थिति लंबे समय तक बनी रही.

दिल्ली में बारिश के बाद कई जगहों पर जलजमाव
दिल्ली में बारिश के बाद कई जगहों पर लगा लंबा जाम. (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 23, 2024, 5:16 PM IST

दिल्ली में बारिश के बाद कई जगहों पर जलजमाव (ETV BHARAT)

नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को भारी बारिश से कई जगहों पर जलजमाव हो गया. रोड पर पानी जमा होने से कई इलाकों में लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा. दिल्ली में धौला कुआं, मोती बाग, जीटी रोड समेत कई जगहो पर भारी ट्रैफिक जाम लगा है. दिल्ली में हुई बारिश के बाद कई इलाकों में जल भराव की समस्या देखी जा रही है. इतना ही नहीं बारिश की वजह से सड़कों पर लंबा जाम भी देखा जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के धौला कुआं की तरफ काफी लंबा जाम आज देखा गया. दरअसल धौला कुआं के अंडरपास पर पानी भर गया था, जिसकी वजह से पानी निकासी को लेकर पंपिंग सेट भी लगए गए थे. इस दौरान इस सड़क पर काफी लंबा जाम देखा गया. धौला कुआं से सरदार पटेल मार्ग पूरी तरह से जाम नजर आया. इसके अलावा मोती बाग चौक वजीराबाद सत्य निकेतन बस स्टैंड सफदरजंग की तरफ काफी लंबा जाम देखा गया है और जाम की वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस दौरान वाहन रेंगते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें :किराड़ी में जलजमाव की समस्या को दूर करने को दिल्ली सरकार बनाएगी 4.5 किमी लंबा ड्रेन

राजौरी गार्डन तक भीषण जामःएनसीआर में तेज बारिश होने से धौला कुआं से राजौरी गार्डन तक भीषण जाम लगा हुआ है. इसके अलावा साउथ एक्सटेंशन से मोती बाग तक भी लंबा जाम लगा है. वहीं, जीटीके डिपो के पास जलभराव के कारण जीटीके रोड पर यातायात प्रभावित है. यातायात को वजीराबाद की ओर मोड़ दिया गया है. यात्री एनपीएल की ओर जाने के लिए रोड नंबर 51 का इस्तेमाल कर सकते हैं. उधर, जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को अलर्ट किया है कि घर से निकलने से पहले अपने मार्ग को देख लें.

ये भी पढ़ें :द्वारका की मुख्य सड़क बनी तालाब, सड़क पर जमा हुआ सीवर का गंदा पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details