नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को भारी बारिश से कई जगहों पर जलजमाव हो गया. रोड पर पानी जमा होने से कई इलाकों में लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा. दिल्ली में धौला कुआं, मोती बाग, जीटी रोड समेत कई जगहो पर भारी ट्रैफिक जाम लगा है. दिल्ली में हुई बारिश के बाद कई इलाकों में जल भराव की समस्या देखी जा रही है. इतना ही नहीं बारिश की वजह से सड़कों पर लंबा जाम भी देखा जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के धौला कुआं की तरफ काफी लंबा जाम आज देखा गया. दरअसल धौला कुआं के अंडरपास पर पानी भर गया था, जिसकी वजह से पानी निकासी को लेकर पंपिंग सेट भी लगए गए थे. इस दौरान इस सड़क पर काफी लंबा जाम देखा गया. धौला कुआं से सरदार पटेल मार्ग पूरी तरह से जाम नजर आया. इसके अलावा मोती बाग चौक वजीराबाद सत्य निकेतन बस स्टैंड सफदरजंग की तरफ काफी लंबा जाम देखा गया है और जाम की वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस दौरान वाहन रेंगते हुए नजर आए.