बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में गाड़ी पलटने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई. इस हादसे में एक और जवान घायल हो गया. सड़क दुर्घटना में पिकअप का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
बलरामपुर में कैंप शिफ्टिंग के दौरान पिकअप पलटी, 2 सीएएफ जवानों की मौत - Vehicle Overturn In Balrampur - VEHICLE OVERTURN IN BALRAMPUR
Balrampur Accident बलरामपुर में गाड़ी पलटने से सीएएफ के दो जवानों की मौत हो गई. एक जवान घायल है. पिकअप चलाने वाला ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल है. Balrampur CAF Security Personnel Died
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 20, 2024, 7:48 AM IST
|Updated : Jun 20, 2024, 7:55 AM IST
कैंप शिफ्टिंग के दौरान पलटी पिकअप: नक्सल प्रभावित क्षेत्र सामरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को कैंप शिफ्टिंग का काम चल रहा था. इसी दौरान देर शाम सीएएफ के जवानों की पिकअप सामरी से भुताही के बीच अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में दो जवानों के मौत हो गई.
जांजगीर चांपा में बड़ा हादसा: छत्तीसगढ़ में बुधवार को जांजगीर चांपा में भी बड़ा सड़क हादसा हुआ. बुधवार दोपहर को जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ में एक बेकाबू बस ने दो बाइक को टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस काफी तेज रफ्तार में चल रही थी जिससे ड्राइवर ने बस पर संतुलन खो दिया. इस वजह से बस ड्राइवर ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी इसके बाद दूसरी बाइक को भी अपनी चपेट में लिया. इस घटना में पति पत्नी और एक युवक की मौत हो गई.