झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दीवार तोड़कर घर में घुसी गाड़ी, एक की मौत, चार लोग गंभीर रूप से घायल - Accident in Latehar - ACCIDENT IN LATEHAR

Accident in Latehar. लातेहार के कोने गांव में अनियंत्रित वाहन घर में जा घुसी. वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Accident in Latehar
सड़क जाम करते ग्रामीण (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 15, 2024, 9:44 AM IST

Updated : Jun 15, 2024, 10:15 AM IST

लातेहार: जिले के सदर थाना क्षेत्र के कोने गांव में शनिवार को एक अनियंत्रित बोलेरो वाहन ग्रामीण के घर में घुस गई. वाहन की चपेट में आने से राजदेव लोहरा की मौत हो गई. जबकि 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने लातेहार नवरंग चौक के पास सड़क जाम कर दिया.

दरअसल, शनिवार की अहले सुबह बीड़ी पत्ता व्यवसाय से जुड़ी एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सदर थाना क्षेत्र के कोने गांव निवासी राजदेव लोहार के मिट्टी के घर में जा घुसी. हादसा इतना भीषण था कि मिट्टी के घर की दीवार ढह गई. हादसे में घर में सो रहे राजदेव लोहरा की मौत हो गई. जबकि आरती कुमारी, शकुंती देवी समेत 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मुखिया जुलेश्वर लोहरा तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. सूचना मिलने के बाद लातेहार एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया. दुर्घटनाग्रस्त वाहन का नंबर छत्तीसगढ़ राज्य का है. दुर्घटना के बाद वाहन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.

विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम

इधर, घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने लातेहार नवरंग चौक के पास सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना है कि मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजे के तौर पर 10 लाख रुपए दिए जाएं. साथ ही उनका कहना है कि सभी घायलों के इलाज का पूरा खर्च वाहन मालिक को उठाना होगा. साथ ही वे घायलों को भी मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.

मुखिया जुलेश्वर लोहरा ने कहा कि घर में सो रहे परिवार को अनियंत्रित वाहन ने कुचल दिया. मृतक के परिजनों और घटना में घायलों को तत्काल मुआवजा मिलना चाहिए. इधर, ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किए जाने के कारण लातेहार सरयू-गारू-महुआडांड़ मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. जाम की सूचना मिलने के बाद लातेहार पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर पुलिस टीम जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है.पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

यह भी पढ़ें:झारखंड के लातेहार में बड़ी ट्रेन दुर्घटना, तीन लोगों के मौत की पुष्टि, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या - TRAIN ACCIDENT IN LATEHAR

यह भी पढ़ें:किसने फैलाई ट्रेन में आग की अफवाह? तीन यात्रियों की मौत का जिम्मेदार कौन, लोगों ने बताया कैसे हुई घटना - Train accident in Latehar

यह भी पढ़ें:कुमंडीह रेल हादसा : यात्रियों के लिए फरिश्ता बना चायवाला, कई लोगों की पटरी से खींचकर बचाई जान - Train accident in Latehar

Last Updated : Jun 15, 2024, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details