हिसार:हरियाणा में बारिश के बाद लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. दरअसल, एकाएक बढ़ रहे सब्जियों के दाम ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. हफ्ते पहले तक जहां टमाटर 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहे थे, वहीं अब टमामट का रेट 100 के पार पहुंच गए हैं.. इतना ही नहीं, प्यार के भाव भी लोगों को रुला रहे हैं. वहीं, आलू, भिंडी, गोभी समेत तमाम सब्जियों के दाम 50 फीसदी तक बढ़ चुके हैं.
सेब से महंगा हुआ टमामटर:आपको हिसार में सब्जियों के दाम बताते हैं. 40-60 बिक रहे टमामटर का रेट अब 120 तक पहुंच गया है. वहीं, लहसुन 530 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. जबकि मटर और नींबू 200 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहे हैं. धनिया ने भी अपना भाव बढ़ाया और 300 रुपये प्रति किलो के हिसाब से धनिया भी बिक रहा है. वहीं, गोभी 80 रुपये तो शिमला मिर्च ने 160 रुपये प्रति किलो का रिकॉर्ड बनाया है. हरी मिर्च भी 100 रुपये बिक रही है और प्याज 70 तक पहुंच गया है. सब्जियों के बढ़ते भाव ने लोगों की जेब पर खासा असर डाला है. आलम ये है कि लोगों ने सब्जियां खाना कम नहीं बल्कि बंद ही कर दिया है. जिसके चलते अब मंडियों में भी ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं.