चंडीगढ़: शहर में अतिक्रमण हटाने के विरोध में सेक्टर 26 की सब्जी मंडी को व्यापारियों की ओर से मंगलवार को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. सेक्टर 26 की सब्जी मंडी में चल रहे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के विरोध में चंडीगढ़ सब्जी मंडी आढ़ती संगठन ने मंगलवार को मंडी बंद रखने का फैसला लिया है.
संगठन के प्रधान बृजमोहन ने बताया कि प्रशासन और मार्केट कमेटी के अधिकारियों की ओर से बनाए जा रहे तानाशाही रवैये के चलते मंगलवार को सेक्टर 26 की सब्जी मंडी बंद रखी जाएगी.
प्रशासन करता है व्यापारियों को तंग: बृजमोहन का कहना है कि लगातार प्रशासन की ओर से व्यापारियों को तंग किया जा रहा है. जिससे वहां का कारोबार प्रभावित हो रहा है. मंडी में कारोबारियों को बार-बार निशाना बनाया जाता है, जिससे व्यापारियों का कामकाज में बाधा आती है.