मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नये इंडिया में बेरोजगारी का दौर खत्म! जानिए कहां खुले नौकरी के दरवाजे, कहां बंद हुए - MP 6 Lakh Jobs Increased

मध्य प्रदेश में रोजगार को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नई जानकारी दी है. एमपी में बीते सात साल में 6 लाख नौकरियां बढ़ी है और रोजगार में 12.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जानिए कहां रोजगार घटा है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 10:38 PM IST

Updated : Jul 10, 2024, 11:01 PM IST

भोपाल। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दावा किया है कि एमपी में बीते सात साल में छह लाख नौकरियां बढ़ी हैं. रोजगार में 12.2 फीसदी की वृद्धि हुई है. वीडी शर्मा ने एनएसओ की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 'कांग्रेस को राष्ट्रीय सांख्यिकी रिपोर्ट का अध्ययन करना चाहिए. शर्मा ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल से लेकर विपक्षी गठबंधन वाले राज्य तमिलनाडु और कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक में लगातार रोजगार घटा है.'

वीडी का दावा कांग्रेस शासित राज्यों में नौकरियां घटी

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का दावा है कि एक तरफ जहां नए स्टार्टअप के साथ एमपी जैसे राज्यों में रोजगार की संभावनाएं बढ़ रही है. वहीं जिन राज्यों में विपक्षी गठबंधन है या कांग्रेस शासित सरकारें हैं. वहां रोजगार के अवसर कम हुए हैं. उन्होंने उदाहरण देकर कहा कि पश्चिम बंगाल में तीस फीसदी रोजगार घटा है. इसी तरह अगर कर्नाटक की बात करें तो यहां 13 फीसदी रोजगार की संभावनाएं कम हुई हैं. वहीं विपक्षी गठबंधन की सरकार वाले राज्य तमिलनाडु में 12 फीसदी से ज्यादा नौकरियां कम हुई है.

बंगाल में 30 प्रतिशत रोजगार घटा

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि 'पश्चिम बंगाल में रोजगार 30 प्रतिशत घटा है. कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक में 13 प्रतिशत एवं विपक्षी गठबंधन की सरकार वाले राज्य तमिलनाडु में 12 प्रतिशत से अधिक रोजगार घटा है. भाजपा शासित राज्यों में लगातार रोजगार में हो रही वृद्वि यह दर्शाती है कि भाजपा सरकारों की कथनी और करनी में अंतर नहीं है और प्रधानमंत्री के मूलमंत्र सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास पर काम कर रही है.

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश में बढ़ेगा वर्दीधारियों का पहरा, 7500 पदों पर पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती

मध्य प्रदेश में होने जा रही है बंपर भर्ती, मोहन सरकार ने बजट में 11 हजार टीचरों की भर्ती का किया ऐलान

केन्द्र समेत बीजेपी शासित राज्यों में बढ़ा है रोजगार

वीडी शर्मा ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े पर नजर डालें तो मौजूदा वित्तीय वर्ष में देश 6 फीसदी रोजगार के नए अवसर खुले हैं. उन्होंने कहा कि खासतौर पर जो बीजेपी शासित राज्य हैं. उनमें मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में रोजगार के नए अवसर खुले हैं. अकेले मध्य प्रदेश में ही छह लाख नई नौकरियां बढ़ी हैं.

Last Updated : Jul 10, 2024, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details