भोपाल।नतीजे आने से पहले प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा है कि चार जून के बाद एमपी के चुनाव नतीजे राजनीतिक पंडितों और चुनाव विश्लेषकों के लिए रिसर्च का सब्जेक्ट होंगे. वीडी शर्मा ने बताया कि एमपी में वोट शेयर 58 प्रतिशत से 68 प्रतिशत तक बढे़गा. अकेला राज्य एमपी जहां 22 हजार महिलाओं ने कॉल सेंटर के जरिए वोट शेयर बढ़ाने के लिए कॉल किया. एमपी में एक दिन में एतिहासिक दो लाख 82 हजार 240 सदस्यता हुई. आखिरी चरण के चुनाव के पहले वीडी शर्मा ने बीजेपी की चुनावी मेहनत का पूरा डेटा शेयर करते हुए ये भी बताया कि सात चरणों के चुनाव में एमपी में पीएम मोदी से लेकर सीएम डॉ मोहन यादव तक किस नेता ने कितनी चुनावी सभाएं की थी.
रिजल्ट के बाद रिसर्च का सब्जेक्ट बनेगा एमपी
अंतिम चरण की वोटिंग से पहले भोपाल में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि 'चार जून को नतीजे आने के बाद एमपी राजनीतिक पंडितों और चुनावी विश्लेषकों के लिए रिसर्च का सब्जेक्ट बन जाएगा. उन्होंने दावे से कहा कि चुनाव से पहले जो बूथ स्तर तक की रणनीति बनाई गई थी. हम हर बूथ पर चुनाव जीतेंगे. विधानसभा चुनाव में जो 58 फीसदी वोट शेयर था, लोकसभा चुनाव में वो 68 फीसदी वोट शेयर हो जाएगा. वीडी शर्मा ने बताया कि एमपी में बीजेपी की चुनावी प्लानिंग को देखने युगांडा, नेपाल और इजराइल तक से लोग आए. इसके अलावा एक दिन में दो लाख 82 हजार 240 लोगों की सदस्यता का रिकार्ड भी एमपी के नाम ही दर्ज है. फोन से वोटिंग के लिए जनजागरण में भी एमपी आगे रहा और यहां 22 हजार महिलाओं ने कॉल सेंटर में योगदान दिया.
यहां पढ़ें.. |