मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नतीजे से पहले वीडी शर्मा का बड़ा ऐलान, रिसर्च का विषय बनेगा मध्य प्रदेश - MP Become Subject Of Research - MP BECOME SUBJECT OF RESEARCH

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि नतीजे के बाद एमपी रिसर्च का सब्जेक्ट बनेगा. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में 58 से 68 प्रतिशत मतदान बढ़ने की बात भी कही.

MP BECOME SUBJECT OF RESEARCH
नतीजे से पहले वीडी शर्मा का बड़ा ऐलान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 31, 2024, 7:47 PM IST

भोपाल।नतीजे आने से पहले प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा है कि चार जून के बाद एमपी के चुनाव नतीजे राजनीतिक पंडितों और चुनाव विश्लेषकों के लिए रिसर्च का सब्जेक्ट होंगे. वीडी शर्मा ने बताया कि एमपी में वोट शेयर 58 प्रतिशत से 68 प्रतिशत तक बढे़गा. अकेला राज्य एमपी जहां 22 हजार महिलाओं ने कॉल सेंटर के जरिए वोट शेयर बढ़ाने के लिए कॉल किया. एमपी में एक दिन में एतिहासिक दो लाख 82 हजार 240 सदस्यता हुई. आखिरी चरण के चुनाव के पहले वीडी शर्मा ने बीजेपी की चुनावी मेहनत का पूरा डेटा शेयर करते हुए ये भी बताया कि सात चरणों के चुनाव में एमपी में पीएम मोदी से लेकर सीएम डॉ मोहन यादव तक किस नेता ने कितनी चुनावी सभाएं की थी.

नतीजे से पहले वीडी शर्मा का बड़ा ऐलान (ETV Bharat)

रिजल्ट के बाद रिसर्च का सब्जेक्ट बनेगा एमपी

अंतिम चरण की वोटिंग से पहले भोपाल में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि 'चार जून को नतीजे आने के बाद एमपी राजनीतिक पंडितों और चुनावी विश्लेषकों के लिए रिसर्च का सब्जेक्ट बन जाएगा. उन्होंने दावे से कहा कि चुनाव से पहले जो बूथ स्तर तक की रणनीति बनाई गई थी. हम हर बूथ पर चुनाव जीतेंगे. विधानसभा चुनाव में जो 58 फीसदी वोट शेयर था, लोकसभा चुनाव में वो 68 फीसदी वोट शेयर हो जाएगा. वीडी शर्मा ने बताया कि एमपी में बीजेपी की चुनावी प्लानिंग को देखने युगांडा, नेपाल और इजराइल तक से लोग आए. इसके अलावा एक दिन में दो लाख 82 हजार 240 लोगों की सदस्यता का रिकार्ड भी एमपी के नाम ही दर्ज है. फोन से वोटिंग के लिए जनजागरण में भी एमपी आगे रहा और यहां 22 हजार महिलाओं ने कॉल सेंटर में योगदान दिया.

यहां पढ़ें..

PM के ध्यान पर सियासत, CM मोहन का निशाना, समुद्र बीच में न होता तो अरब से चुनाव लड़ते राहुल

नकुलनाथ को छिंदवाड़ा कलेक्टर पर नहीं भरोसा, चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में क्या-क्या आशंकाएं जताईं

मोहन यादव ने की 180 से ज्यादा सभाएं

वीडी शर्मा ने बताया कि सात चरण के चुनाव में एमपी में बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह ने कितनी सभाएं और रोड शो किये. पीएम मोदी ने आठ जनसभाएं और दो रोड शो किए. जबकि अमित शाह ने चार जनसभा और एक रोड शो किया. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सात जनसभाएं की. केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की एमपी में 6 जनसभाएं हुईं. वहीं प्रदेश स्तर पर सीएम डॉ मोहन यादव ने 180 से अधिक जनसभाएं और 80 से ज्यादा रोड शो किए. इसके अलावा उन्होंने 12 राज्यों की 72 लोकसभा सीटों को भी कवर किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details