जयपुर: जयपुरिया अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जयपुरिया अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर महेश मंगल का ड्राइवर मरीजों को इंजेक्शन लगा रहा है. यह वीडियो तकरीबन 20 दिन पुराना बताया जा रहा है, जिसमें ड्राइवर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इंजेक्शन लगा रहा है. सामने यह भी आया है कि यह व्यक्ति अस्पताल की एंबुलेंस का ड्राइवर भी है.
मामले को लेकर जब RUHS के VC डॉक्टर धनंजय अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला काफी गंभीर है और इसकी जांच करवाई जाएगी और एक्शन भी लिया जाएगा. ड्राइवर के इस कृत्य से अस्पताल का पूरा स्टाफ परेशान है और बताया जा रहा है कि अस्पताल से ही यह वीडियो वायरल हुआ है. यह बात भी सामने आई है कि जयपुरिया हॉस्पिटल में पिछले कुछ समय से अधीक्षक के ड्राइवर नाहर सिंह के रवैये से पूरा स्टाफ परेशान है. अस्पताल के स्टाफ का यह भी कहना है कि यह ड्राइवर अस्पताल के स्टाफ पर रॉब जमाने का काम करता है और पिछले कुछ समय से ड्राइवर वार्ड में आता है और राउंड लगाता है. इस दौरान वह कुछ मरीजों से बातचीत करता है. उनको इंजेक्शन लगाने के साथ ड्रिप बदलने का भी काम करता है.