हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश में डीजल हो सकता है महंगा, CM सुक्खू ने वैट बढ़ाने के दिए संकेत - VAT on diesel in Himachal - VAT ON DIESEL IN HIMACHAL

VAT can be increased on diesel: हिमाचल प्रदेश सरकार अपना राजस्व बढ़ाने के लिए डीजल के दाम बढ़ा सकती है. इसके संकेत सीएम सुक्खू ने दिए हैं. डिटेल में पढ़ें खबर...

सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीएम हिमाचल प्रदेश
सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीएम हिमाचल प्रदेश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 5:04 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश का आर्थिक संकट किसी से छिपा नहीं है. सीएम सुक्खू ने इससे निपटने के लिए आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्व बढ़ोतरी को बढ़ाने के लिए सरकार अलग-अलग कदम उठा रही है.

सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीएम हिमाचल प्रदेश (ETV Bharat)

सीएम ने इस दौरान डीजल के दाम बढ़ाने की ओर इशारा किया. इससे जाहिर है कि प्रदेश सरकार अपना राजस्व बढ़ाने के लिए डीजल पर वैट बढ़ा सकती है. इससे डीजल के दाम बढ़ सकते हैं. अगर प्रदेश सरकार डीजल के दाम बढ़ाती है तो इसका असर आम लोगों की जिंदगी पर देखने को मिल सकता है. इससे बसों के किराये बढ़ सकते हैं और दैनिक उपयोग का सामान महंगा हो सकता है.

वहीं, सीएम ने शराब के ठेकों से हुई नीलामी से मिलने वाले राजस्व का भी जिक्र किया है. सीएम ने बीते दिन भी कहा था कि शराब के ठेकों की नीलामी से प्रदेश सरकार ने एक साल में 485 करोड़ रुपये कमाया है.

सीएम ने कहा कुछ लोग अपनी इच्छा से बिजली का बिल देना चाहते हैं. इसको लेकर कुछ लोग मुझसे संपर्क कर चुके हैं. ऐसे में बिजली के बिल में एकरूपता लाई जाएगी. हिमाचल प्रदेश के ग्रामीणों इलाकों में सरकार ने एक महीने का 100 रुपये बिल कर दिया है. यह बिल उन लोगों के लिए किया गया है जिनकी सालाना आय 50 हजार रुपये है. 50 हजार रुपये से कम सालाना आय के लोगों के लिए पानी का बिल अभी भी माफ है.

मुख्यमंत्री ने कहा हम हिमाचल प्रदेश पर आए आर्थिक संकट को धीरे-धीरे कम करने पर लगे हुए हैं. सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से आर्थिक संकट को कम कर लेगी. बता दें कि हिमाचल प्रदेश इस बार अगस्त महीने की सैलरी व पेंशन प्रदेश के कर्मचारियों और अधिकारियों को नहीं मिल पाई है. हिमाचल प्रदेश का इश्यू अब नेशनल बना चुका है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में ड्रग ओवरडोज से डेढ़ साल में 11 लोगों की मौत, नशा तस्करों की 11 करोड़ की संपत्ति जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details