जयपुर : राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का सोमवार को भव्य आगाज हुआ. उद्घाटन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैबिनेट मंत्री जवाहर सिंह बेढम सहित कई बड़े नेता शामिल हुए. सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में समिट के आयोजन की सराहना की और इसे राजस्थान के विकास की दिशा में मील का पत्थर बताया.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस समिट का आयोजन राजस्थान के लिए एक नया अध्याय खोलेगा. उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री हमारे बीच आए और इस समिट का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों से राजस्थान का विकास देखने को मिलेगा. मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि यह प्रयास जल्द ही जमीन पर उतरें और रोजगार व अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में बदलाव लाएं."
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (ETV Bharat Jaipur) इसे भी पढ़ें-राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट, जानिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 11 बड़ी बातें
विपक्ष को सहयोग की जरूरत :भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों से ही यह ऐतिहासिक दिन संभव हुआ है. उन्होंने कहा, "बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने इस आयोजन में भाग लिया है और राजस्थान की प्रशंसा की है. निश्चित रूप से राइजिंग राजस्थान सफल होगा और प्रदेश विकास की ओर तेजी से बढ़ेगा." विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा, "यह आयोजन राजस्थान के विकास के लिए है, बीजेपी के लिए नहीं. विपक्ष को इसमें सहयोगात्मक भूमिका निभानी चाहिए."
निवेश और रोजगार के अवसर :केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि निवेश को लेकर किए गए प्रयास प्रशंसा के योग्य हैं. उन्होंने कहा, "इस तरह के आयोजन से राजस्थान समग्र विकास के नए आयाम स्थापित करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपतियों के प्रयासों से प्रदेश में बड़े निवेश की संभावनाएं खुलेंगी." शेखावत ने यह भी कहा कि बड़े निवेशकों ने राजस्थान में निवेश के प्रति सकारात्मकता दिखाई है. उन्होंने कहा, "यह आयोजन प्रदेश में रोजगार के नए अवसर और विकास की नई दिशा स्थापित करेगा."
इसे भी पढ़ें-राइजिंग राजस्थान : उद्योगपति बोले- राजस्थान में इन्वेस्ट करने को तैयार, हमारी जड़ें यहां से जुड़ी हैं