बीकानेर : वास्तु शास्त्र के अनुसार जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह की ऊर्जाओं का प्रभाव व्यक्ति के आसपास मौजूद वस्तुओं पर बहुत हद तक निर्भर करता है. जिस स्थान पर व्यक्ति रहता है या काम करता है वहां पर मौजूद चीजों का उसके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. प्रसिद्ध वास्तुविद राजेश व्यास कहते हैं कि घर में कुछ चीजों से हमेशा नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और उस घर में रहने वाले हर एक सदस्य के जीवन पर बुरा प्रभाव डालती हैं.
गंदगी :वास्तु शास्त्र के अनुसार घर पर नकारात्मक ऊर्जा का सबसे बड़ा स्त्रोत घर में फैली गंदगी ही होता है. जिस घर में गंदगी रहती है वहां पर दरिद्रता और बीमारियां हावी रहती है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को सभी तरह के भौतिक सुख-सुविधाओं को प्रदान करने वाला ग्रह माना गया है. जिस व्यक्ति के जीवन में शुक्र ग्रह मजबूत रहते हैं उन्हें सभी तरह के भोग-विलास की चीजों का सुख मिलता रहता है. शुक्र ग्रह को साफ-सफाई बहुत ही प्रिय होती है. इसके अलावा मां लक्ष्मी को भी साफ-सफाई बेहद ही पसंद होती है. मां लक्ष्मी धन और सुख-समृद्धि की देवी हैं.
पढ़ें.कर्ज से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये खास उपाय
घर पर कबाड़ का सामान :कई लोगों की यह आदत होती है वे बेकार और खराब हो चुकी चीजों को घर में सहेज कर रख लेते हैं. इस आदत से घर में वास्तु दोष पैदा होता रहता है. घर पर टूटी-फूटी चीजों और बेकार हो चुके सामान से नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती रहती है. ऐसे में अगर आपके घर पर जो चीजें बेकार हो गई हों, उसे फौरन ही घर से निकाल दें या फिर खराब चीजों का तुरंत ही बनवाकर उसका इस्तेमाल करते रहें. वास्तु में टूटे बर्तन, टूटी खड़ी, टूटे दरवाजे और टूटी हुई खिड़कियों से नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती रहती है. इस कारण से घर में वास्तु दोष बना रहता है, जिसके कारण उस घर में रहने वाले सभी सदस्यों को आर्थिक और मानसिक परेशानियों से सामना करना पड़ता है.