लखनऊ: पीलीभीत से वर्तमान में भाजपा सांसद वरुण गांधी का लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी ने टिकट काट दिया था. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वरुण गांधी भाजपा के लिए प्रचार नहीं करेंगे. लेकिन, ऐसा नहीं है. अब वे गुरुवार को सुलतानपुर में जनसभाएं करेंगे.
सुलतानपुर में वरुण गांधी की मां और सांसद मेनका गांधी भाजपा की प्रत्याशी है. उनके समर्थन में वरुण गांधी गुरुवार को सुलतानपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगे. बता दें कि बीते 5 साल तक लगातार वरुण गांधी भाजपा सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते आए हैं.
वरुण गांधी सुलतानपुर विधानसभा क्षेत्र में अपनी पहली नुक्कड़ सभा करेंगे. फिर मोतीगंज क्षेत्र में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे. लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र के कुचमुछ गांव मे नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करेंगे. इसके बाद चांदा क्षेत्र के मदनपुर देवरार और छापर गोलवा गांव में नुक्कड़ सभा करेंगे.
इसके बाद वरुण गांधी कादीपुर क्षेत्र के मझगवां और बेरा मारूफपुर, दोस्तपुर के कटघरा चिरानी, जयसिंहपुर के खैरहा, काछाभिटौरा, बहाउद्दीनपुर और फिर शहर के शास्त्रीनगर में मेनका गांधी के अस्थायी आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे.