नई दिल्ली: राजधानी में बुधवार को कई महिला संगठनों ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने का प्रयास किया. हालांकि इससे पहले वे प्रदर्शन कर पातीं, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. वहीं प्रदर्शन करने आईं महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की. इतना ही नहीं, उन्हें बसों के अंदर भी पीटा गया. महिला कार्यकर्ताओं को मंदिर मार्ग पुलिस ने हिरासत में लिया.
इसमें AIDWA, AIPWA, AIMSS, CSW, SWA एवं NFIWA सहित कई महिला संगठन की कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं की मुक्ति के लिए संघर्ष को मजबूत करने, नफरत की राजनीति से लड़ने, लोकतांत्रिक अधिकारों और संवैधानिक सुरक्षा उपायों पर जोर देने, पितृसत्तात्मक नीतियों को उजागर का संकल्प लेने के लिए प्रदर्शन किया जा रही थीं. साथ ही हम फिलिस्तीनियों के लिए न्याय दिलाने और नरसंहार को तत्काल समाप्त कराने की भी मांग करने वाले थे.