अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं का दौर इसी माह से शुरू हुआ है, जो अगले वर्ष मई तक जारी रहेगा. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं होंगी. इनमें 10 लाख से ज्यादा बेरोजगार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. ये परीक्षाएं 2207 पदों के लिए होनी है. इनमें रविवार 30 जून को सहायक अभियंता परीक्षा 2023 का आयोजन होगा. जबकि इससे पहले 19 जून को एक्सप्लोरेशन एंड एक्सकेवेशन अधिकारी 2023 की परीक्षा हो चुकी है. जानिए शेष परीक्षाओं का शेड्यूल.
आरपीएससी की परीक्षाओं का दौरा जारी है. रविवार को सहायक अभियंता यांत्रिकी (भूजल विभाग) परीक्षा 2023 का आयोजन होने जा रहा है. 12 पदों के लिए 11913 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. इसके बाद 14 जुलाई को विधि रचनाकार परीक्षा 2024 का आयोजन होगा. इसमें 9 पदों के लिए 13064 अभ्यर्थी हैं. 20 से 21 जुलाई को आरएएस मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन होगा. 972 पदों के लिए 19349 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. 3 और 4 अगस्त 2024 को आर्काइव डिपार्टमेंट रिक्रूटमेंट 2024 का आयोजन होगा. इसमें 8 पदों के लिए 7175 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. अस्सिटेंट स्टेटिकल ऑफीसर (कृषि विभाग) 2024 का आयोजन 25 अगस्त को होगा. इसमें 10 पदों के लिए 13480 पंजीकृत हैं.
असिस्टेंट प्रोफेसर (संस्कृत कॉलेज शिक्षा) परीक्षा 2024 का आयोजन 8 से 15 सितंबर तक होगा. इस परीक्षा में 41162 अभ्यर्थी 200 पदों के लिए परीक्षा देंगे. प्रोग्रामर परीक्षा 2024 का आयोजन 27 अक्टूबर को होगा. 216 पदों के लिए 65538 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. स्कूल लेक्चरर (संस्कृत शिक्षा) परीक्षा 2024 का आयोजन 17 से 21 नवंबर को होगा. इसमें 52 पदों के लिए 1 लाख 21 हजार 474 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) परीक्षा 2024 का आयोजन 28 से 31 दिसंबर को होगा. 347 पदों के लिए 5 लाख 61 हज़ार 472 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.